Type Here to Get Search Results !

Battlegrounds Mobile India (PUBG) Launch Date And KRK Controversy With Salman Khan And Mika Singh

 Battlegrounds Mobile India (PUBG) Launch Date



PUBG, PUBG Wallpaper, PUBG Launch Date
Battlegrounds Mobile India



कुछ महीनों पहले PUBG (Player Unknown Battleground) भारत देश में काफी ज्यादा प्रचलित था। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक इस गेम के लाखों लोग दीवाने थे लेकिन उन सब का तब टूट गया जब कुछ महीनों पहले भारत और चीन के बीच हुए तनाव के कारण बहुत से Chinese Apps के साथ PUBG को भी India से Ban कर दिया गया था। लेकिन अब PUBG भारत सरकार से अपने सभी मसलो को सुलझाकर एक नए नाम Battlegrounds Mobile India के नाम से भारत में आने की तैयारी कर रहा है। Battlegounds Mobile India ने एक Trailer भी अपने Youtube चैनल पर Upload कर दिया है और Play Store पर 18 मई से Battlegrounds Mobile India का Pre-Registration भी शुरू हो चुका है। Battlegrounds Mobile India खेलने को उत्सुक लोग इसके Launch होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और इस इसके Launch Date की अटकलें भी Internet पर जोरों-शोरों से लगाई जा रही हैं। अभी तक इसकी Launch Date की आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन Manoj Saru नाम से एक Youtuber हैं जिनका Technology Gyan नाम से एक Youtube चैनल है और उनके चैनल पर लगभग 9 Million Subscribers हैं उन्होंने एक Tweet किया जिसमें लिखा था-


"Battlegrounds Mobile India Launch Date 
18-06-2021"



Manoj की मानें तो Battlegrounds Mobile India
18-06-2021 को भारत में Launch हो जाएगा लेकिन देखते हैं इसकी आधिकारिक पुष्टि कब तक हो पाती है।






KRK Controversy With Salman Khan And Mika Singh




अभी कुछ दिनों से Salman Khan और KRK के बीच बहुत जोरों-शोरों से एक Controversy चल रही है। होता कुछ ऐसा है कि कुछ दिनों पहले Salman Khan की नई फिल्म Radhe Release हुई थी इस फ़िल्म का Review KRK ने अपने Youtube चैनल पर किया था और Review में Salman को दददू कह कर बुलाया था जिस वजह से खफा होकर सलमान ने KRK पर Case कर दिया था अभी ये Controversy चल ही रही थी कि KRK ने अपने Twitter Account से एक Tweet किया जिसमें लिखा था-


"कल मैं एक लुक्खे Singer का भी Review करूँगा जो नाक से गाना गाता है।"


इस Tweet को देखने के बाद लोगों को ऐसा लग रहा था कि KRK ये सब Mika Singh के लिए बोल रहे हैं। इस बारे में जब Mika Singh से बात की गई तो उन्होंने कहा-


"ये मेरा पड़ोसी है तो अगर ये मेरे बारे में कुछ भी कभी भी गलत बोलेगा तो मेरी तरफ से कोई Case नहीं होगा सीधा थप्पड़ होगा। सलमान भाई ने बहुत अच्छा किया केस करके और मैं नाराज़ हूँ सलमान भाई से कि उन्होंने इतनी देर से ये फैसला लिया। आप फ़िल्म के बारे में बोलो लेकिन आप Personally क्यों अटैक कर रहे हो दादू बाबू ये बकवासबाजी नहीं चाहिए।"


इसके बाद KRK ने Mika Singh के लिए एक Tweet किया जिसमें उन्होंने लिखा-


"अब एक चिरकुट Singer Publicity लेने के लिए इस मामले में कूदना चाहता है। लेकिन मैं उसे Publicity नहीं दूँगा। कूद बेटा जितना कूदना है, तुझे तो भाव बिल्कुल नहीं दूँगा। क्योंकि तेरी औकात ही नहीं है।"



अगर इस Controversy के बारे में और कोई जानकारी मिलती है तो मैं आपको बता दूँगा।


Follow Me On Instagram:- creatorsnews


Visit creatornews1.blogspot.com For Latest News









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.