Amit Bhadana New Video On Social Awareness (Surprise)
You Can Read This Article In Your Language By The Translate Below
![]() |
Amit Bhadana New Video Poster |
Amit Bhadana की एक नई Video आने वाली है जिसका नाम है A Message For Every Indian Human &Humanity.
Amit Bhadana भारत के बहुत बड़े और जाने माने Youtubers में से एक हैं। Amit के Youtube चैनल पर 23 Million से भी ज्यादा Subscribers हैं। Amit की आखरी Video 4 दिन पहले उनके Youtube चैनल पर Upload हुई थी जिसपर अब तक 8 Million से ज्यादा Views और 5 लाख से भी ज्यादा Likes हो चुके हैं। Amit की नई Video का इंतेज़ार लोग बहुत ही बेसब्री से कर रहे थे, लोगों की इस चाहत को देखते हुए Amit ने अपने Instagram पर एक Post Share की जिसमें उन्होंने लिखा था-
"इस Post पर 2 लाख Comments कर दो तो मैं आपके लिए एक Surprise ला दूँगा।"
![]() |
Amit Bhadana's Story |
इसके बाद Amit ने अपने Instagram पर कुछ Stories अपलोड की जिसमें लिखा था-
"बस वो Comment करो जो आप करना चाहते हो।
कोई अंदाज़ा क्या आने वाला है?
12 बजे से पहले काम हो जाएगा क्या?"
Amit की Post पर 2 लाख Comment पूरे हो जाने के बाद Amit ने अपनी आने वाली नई Video का Poster अपने Fans के साथ साझा किया जिसके Caption में उन्होंने लिखा-
![]() |
Amit Bhadana New Video Poster |
"आज शाम 7:30 बजे नई वीडियो।
मैं चाहता हूँ ये Video हमारे Channel की सबसे ज्यादा Like और सबसे ज्यादा Comment वाली Video बने क्योंकि इसकी कहानी Deserve करती है कि ये देश के कोने-कोने तक जाए।
इस बार मैंने कुछ अलग Try किया है।
ये Video हमारे देश के लिए है, हमारे परिवार के लिए है और हमारे दोस्तों के लिए है। दिल से कुछ ऐसा बनाया है जो दिल तक पहुँचेगा।
आख़िरी कुछ महीनों में जो मैंने महसूस किया है वो मैंने लिखा और कैमरे पर उतार दिया। उम्मीद करूँगा इस वीडियो को स्पेशल Treat करोगे और जगह-जगह तक पहुँचाओगे। मिलते हैं फिर आज।"
Also Read:- Youtubers Reaction On Social Media App Ban
इस Post के बाद Amit ने अपनी Instagram Stories के जरिए अपने फैंस से कुछ बातें Share की। Amit ने कहा-
"नई Video आज शाम 7:30 P.M. बजे आ रही है। मैं चाहता हूँ कि ये हमारे चैनल की सबसे ज्यादा Like और Comment वाली Video बने। ऐसा मैं क्यों चाहता हूँ? जब आप वो Video देखोगे तब आप समझ जाओगे की ये बात Amit ने किस लिए बोली थी। एक बात और कॉमेडी की बिल्कुल उम्मीद न करें। इस Video का Concept बहुत ही अलग है। मुझे आपके बारे में भी पता है कि आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी। क्योंकि आप भी ऐसे हो जो Awareness में बहुत ज्यादा विश्वास रखते हो।"
इसके बाद Amit ने अपने Instagram पर एक और Story Upload की जिसमें उन्होंने लिखा-
"मैं Video को पहले ही Premiere पर लगा दूँगा। जिससे आप उसे और अच्छे से Like, Comment और हर कोने-कोने तक Share कर पाएं। मुझे उम्मीद है आप इस चीज़ में मेरा साथ देंगे और मेरी बात नहीं गिरने देंगे।"
Also Read:- आधार कार्ड पर लगी फ़ोटो कैसे बदलवाएं
Amit Bhadana Old Video
तो जैसा कि अपने ऊपर पढ़ा कि Amit Bhadana की एक नई Video आने वाली है वैसे तो Amit अपने Youtube Channel पर बहुत Active रहते हैं और 1 महीने में लगभग 4 से 5 Video लाकर हमें हँसाते और गुदगुदाते रहते हैं लेकिन जैसा उन्होंने बताया कि उनकी इस नई Video में Comedy नहीं होगी बल्कि ये Video Awareness फैलायगी तो आप Amit की इस नई Concept वाली Video को जरूर देखें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।