Sachin Tendulkar Admitted In Hospital Because Of Corona
![]() |
Sachin Tendulkar |
जैसा कि मैंने आपको अपने पिछले Article Sachin Tendulkar And Paresh Rawal Covid Positive में बताया था कि Indian Cricket Team के दिग्गज खिलाड़ी Sachin Tendulkar 27th March को Corona Positive पाए गए थे जिसकी जानकारी उन्होंने अपने Social Media Account पर दी थी। अब Sachin ने एक Tweet के जरिये अपने आपको Hospital में भर्ती कराए जाने की जानकारी अपने Fans को दी है। Sachin ने अपने Tweet में लिखा है-
"आपकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया। डॉक्टरों की सलाह के तहत एहतियात के रूप में मुझे Hospital में भर्ती कराया गया है। मैं उम्मीद करता हूँ कि मैं कुछ दिनों में घर वापस आ जाऊंगा। सब लोग अपना ध्यान रखना और सुरक्षित रहना।
सभी भारतियों और मेरे Teammates को हमारे World Cup जीत की 10वीं Anniversary पर बधाई।"
Alia Bhatt Corona Positive
Corona की दूसरी लहर बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। रोज़ हज़ारों लोग Corona के प्रभाव में आ रहे हैं, केवल आम आदमी ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े सेलेब्स भी Corona Virus का शिकार हो चुके है जिनमें Bappi Lahiri, Ranbir Kapoor, Sachin Tendulkar, Amir Khan, Kartik Aaryan, Manoj Bajpayee And Tara Sutaria जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। इन सब लोगों के बाद अब Alia Bhatt की Corona Report Positive आयी है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने Social Media के जरिये अपने Fans के साथ साझा की है। Alia ने अपने Instagram Story में लिखा-
"Hello मैं Covid-19 Positive Test हुई हूँ। मैंने खुद को सब से अलग कर लिया है और मैं Home Quarantine में रहूंगी। मैं डॉक्टर्स की सलाह पर सभी Safety Protocols को Follow कर रही हूँ।
सभी के प्यार और Support के लिए शुक्रगुज़ार हूँ।
Please सब लोग सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।"
Sonu Sood, MI India And Inali Foundation Pledge To Strengthen Girls Under #ShaktiHarHaath
अभिनेता Sonu Sood और MI India ने मिलकर January महीने में #ShaktiHarHaath अभियान की शरूआत की थी इस अभियान के तहत जरूरतमंद बच्चों को Smartphones दिए थे जिससे कि वो बच्चे अपनी Online शिक्षा जारी रख पाएं।
#ShaktiHarHaath अभियान को जारी रखते हुए अब MI India और Sonu Sood ने उन लड़कियों को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है जो कि विक्लांग हैं और जिनके पास हाथ नहीं हैं। इस अभियान के तहत कम दाम में Prosthetic Arms प्रदान करने और किसी भी तरह की चिकित्सीय सहायता देने के लिए Inali Foundation आगे आया है। Sonu Sood, MI India और Inali Foundation 500 लड़कियों को Prosthetic Arms देंगे जिससे कि वो अपने हर सपने को साकार कर सकें।
Also Read:Sonu Sood Poster On SpiceJet Flight
Viwa Food World Team Corona Postive
दरअसल Viwa Food World नाम से एक Youtube Channel है उन्होंने अपने Youtube Channel में एक Community Post किया है जिसमें उन्होंने लिखा है-
"Vishwas को छोड़ कर Family के सभी लोग लास्ट कुछ दिनों से Covid Positive हैं और इसी वज़ह से पिछली 2 बार से Viwa Food World पर Video नहीं आ रही है।
हम सब जैसे ही ठीक होते हैं आपके Entertainment के लिए हाज़िर हो जाएंगे।
तब तक आप हमारी पुरानी Videos का मज़ा ले सकते हैं।
बहुत जल्द मिलते हैं। Love You All."