Type Here to Get Search Results !

Sachin Tendulkar And Paresh Rawal Covid-19 Positive

 कोरोना की चपेट में आये Cricketer Sachin Tendulkar और Actor Paresh Rawal



कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर अपना सर उठा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिससे Bollywood भी अछूता नहीं है। हाल ही में जहाँ Ranbir Kapoor, Kartik Aaryan, Manoj Bajpayee, R. Madhban और Aamir Khan के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर ने सभी को निराश कर दिया था। वहीं अब देश भर के जाने माने मशहूर Cricketer Sachin Tendulkar और Bollywood के दिग्गज कलाकार Paresh Rawal भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।




मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar आये कोरोना की चपेट में ट्वीटर पर दी जानकारी खुद को किया Home Quarantine



भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Sachin Tendulkar की Report कोरोना पॉजिटिव आयी है। Sachin Tendulkar ने शनिवार को अपने Social Media पर अपने कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी। Sachin ने अपने Twitter पर एक Tweet किया जिसमें उन्होंने लिखा-


"मैंने अपनी जांच करवाई और मैं हर Recommended Precautions ले रहा हूँ ताकि इस Covid को दूर कर सकूँ।

वैसे आज मुझे कोरोना संक्रमित पाया गया है मेरे अंदर कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। मेरे अलावा मेरे घर के सभी लोगों को कोरोना टेस्ट में Negative पाया गया है।

मैंने खुद को घर में Quarantine कर लिया है और मैं उन सभी जरूरी Protocols को Follow कर रहा हूँ जो मुझे मेरे डॉक्टरों द्वारा बताए गए हैं।

मैं उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जो मुझे Support कर रहे हैं।

सभी लोग अपना ख्याल रखना।"

Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar Covid Positive
Sachin Tendulkar


Sachin के Corona Positive होने की खबर मिलते ही सभी देशवासी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।




Paresh Rawal ने ट्वीट कर दी जानकारी Corona Vaccine लगाने के बाद भी हुए Corona Positive



Bollywood Industry के दिग्गज और जाने माने कलाकार Paresh Rawal कोरोना से संक्रमित हो गए हैं जिसकी जानकारी उन्होंने खुद एक Tweet के जरिए अपने Fans के साथ साझा की है। उन्होंने अपने Tweet में लिखा-


"दुर्भाग्यवश मेरा Covid-19 का Test Positive आया है। जितने भी लोग पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं उन सब से ग़ुज़ारिश है कि वे अपने आप को Test करवा लें। ये खबर सुनते ही उनके Fans उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।"

Paresh Rawal, Paresh Rawal Corona Positive
Paresh Rawal

9th March को Actor Paresh Rawal ने Covid-19 Vaccine की खुराक ले ली थी जिसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने Social Media पर अपने Fans के साथ साझा की थी। वहीं अब उनके Covid-19 Positive होने की खबर सुनकर सभी लोग हैरान और परेशान हो रहे हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.