Ashish Chanchlani New Video
जैसा कि आप लोगों को पता है कि Ashish Chachlani बहुत दिनों से अपने Youtube Channel पर New Video Upload नहीं कर रहे हैं उन्होंने अपनी Last Video 1 महीने पहले 13 Feb 2021 को upload की थी इसी के बारे में बताते हुए Ashish Chanchlani ने अपने Youtube Channel पर एक Community Post किया जिसमें लिखा था-
"कैसे हो सब लोग? आज तुम सब से बात Share करनी है।
आप सब सोच रहे होंगे हम यहाँ गायब हैं Video आ नहीं रही है।
इसका Major Reason ये है कि पूरी Team कुछ Problem से जा रही है, खास कर के Family Problem से।
ऊपर से महाराष्ट्र में बढ़ते Covid Cases और Night Curfew की वजह से हमारे सारे Planned Videos पर रोक लग गयी है।
और हमारे Area में Covid Cases Day By Day बढ़ते जा रहे हैं।
हमें लगा था कि March महीने तक सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन सब कुछ पूरी तरह से उल्टा हो गया।
इसलिये आप सब को आज ये पोस्ट के Through पूरी Team बताना चाहती है कि जैसे ही सब कुछ Normal होना चालू होगा,
The Entire Team Will Get Back To Work.
Sorry For Being So Late But We Will Be Back.
Thank You For Always Supporting."
Also Read:Sachin Tendulkar Corona Positive
Avneet Kaur Trending On Twitter
आज से कुछ साल पहले Avneet Kaur ने 28th March को Instagram Join किया था, और उसे Avneet के Fans Avneetians Day कहते हैं। तो खबर ये है कि Avneet के Fans ने Avneetians Day को Twitter पर No. 1 पर Trending पर ला दिया था। उस पर Avneet ने कहा-
"Thank You Guys Love You All.
#AVNEETIANSDAY Trending On 1"
Avneet Kaur की तरफ से एक News ये भी है कि Avneet Kaur का जो Official Youtube Channel है उसपर 1.5 Million Subscribers हैं और Avneet Kaur के नाम से एक Fake Channel भी है जिसपर 5 लाख से ज्यादा Subscribers हैं।
Also Read:Sonu Sood Poster On SpiceJet Flight
KRK Might Delete His Youtube Channel
KRK जोकि अपने Youtube Channel पर Movies के Review करते हैं उन्होंने Twitter पर एक Tweet किया जिसमें लिखा है-
"मैं बहुत ही जल्द Movies को Review करना बंद करने वाला हूँ। मैं अपना Youtube Channel भी Delete कर सकता हूँ April के End तक। Hope For The Best."
Also Read:TMKOC Huge Record
Faisu And Sameeksha Featured On Hindustan Times Article
Ht Brunch ने अपने Instagram पर एक Post Upload की है जिसमें Faisu और Sameeeksha का Poster है और जिसके Caption में लिखा है-
"ये कैसे हो सकता है कि Linking Road पर Sales Boy की Job करने वाला आज Social Media Sensation बन गया, वो भी Millions Followers के साथ और कैसे एक Young Actress ने अपने Telly के Role से Bore होकर अपने आपको Instagram का Biggest Star बना दिया। Presenting Faisal Sheikh And Sameeksha"
Hindustan Times के लिए जब Faisu का Photoshoot हो रहा था तो उसका एक Behind The Scene Video भी आया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Beer Biceps Covid Positive
Beer Biceps ने अपने Youtube Channel Ranveer Allahbadia में Anupam Kher के साथ एक Video Upload किया था जिसके Pinned Comment में उन्होंने लिखा-
"नमस्ते दोस्तों!
मुझे Covid होने की वजह से आज Podcast नहीं आ पायेगा। लेकिन आप सबको Motivate करने के लिए मैं ला रहा हूँ Failure Motivation पर एक खास Video!
इस Video को आखिर तक जरूर देखें।"
Yashraj Mukhate Got Award
Yashraj Mukhate को Mirchi Music Awards की तरफ से Trend Setter Of The Year Ka Award मिला है। उन्होंने Award Function की कुछ Photos भी Share की थीं जिसमें वो Sonu Nigam के साथ नज़र आ रहे हैं।