Type Here to Get Search Results !

TMKOC ने इस मामले में Pewdiepie और Mr. Beast को छोड़ा पीछे,Hitesha vs Kamraj,Total Gaming ने Bhubam Bam को छोड़ा पीछे और भी बहुत सी खबरें।

TMKOC ने इस मामले में Pewdiepie और Mr. Beast को छोड़ा पीछे।



TMKOC, TMKOC Wallpaper
TMKOC


Sab Tv पर आने वाले Comedy Show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ने एक बड़ा Record अपने नाम कर लिया है जिसके बारे में बताते हुए TMKOC के Director Malav Rajda ने अपने इंस्टाग्राम पर एक Post Share किया जिसमें लिखा था-


"Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah Youtube का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला show बन चुका है अपने 45 Million Views के साथ जो कि Pewdiepie और Mr. Beast के Combined Views से भी ज्यादा हैं।"



Hitesha vs Kamraj (Zomato delivery boy)



जैसा कि मैंने आपको अपने अपने पिछले 3 articles "Delivery Boy ने Model पर किया हमला", "Parineeti Chopra ने जोमैटो बॉय कॉन्ट्रोवर्सी पर दिया अपना रिएक्शन" और "जोमैटो के डिलीवरी बॉय ने Hitesha के खिलाफ पुलिस में F.I.R दर्ज कराई"
में Hitesha vs Kamraj की Controversy के बारे में बताया था और ये बताया था कि Kamraj ने Hitesha पर Police Complaint File कर दी है तो अब इसको लेकर अपडेट ये है कि ये बताया जा रहा है कि Hitesha जहाँ रहती थीं वहाँ से कहीं और Shift हो गईं हैं और Police उनसे Contact करने की कोशिश कर रही है लेकिन Contact नहीं हो पा रहा है जिससे लोगों को लग रहा है कि Hitesha कहीं पर भाग गयीं हैं। इन सब चीज़ों को देखते हुए Hitesha ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली है जिसमें लिखा है-


"जब से वो घटना हुई है तब से मुझे Harass किया जा रहा है, गाली दी जा रहीं हैं और मुझे जान की धमकी दी जा रही है। मुझे बहुत से लोगों से बहुत सी Calls आ रही हैं जो मेरे खिलाफ अप्रिय और धमकी भरे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने मुझे धमकी दी है और यहाँ तक कि मेरे परिवार को नुकसान पहुँचाने की भी धमकी दी है।"


इस Controversy के बाद कुछ Celebrities ने भी Hitesha का विरोध किया, ट्रोल किया उनके बारे में Hitesha ने अपने पोस्ट में लिखा है-


"कुछ Celebrities ने मुझे उस घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए मेरे खिलाफ कुछ पोस्ट किये थे जिनको देखकर मुझे बहुत दुख हुआ है। ऐसे लोगों के Comments का बहुत प्रभाव पड़ता है। मैं Bengaluru में अकेली रहती हूँ और बीते कुछ दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं और मैं अपनी Safety के लिए चिंतित हूँ। मैं Police के साथ Co-Operate कर रही हूँ और मैंने Bengaluru नहीं छोड़ा है।"


तो जैसा कि अपने देखा कि Hitesha का कहना है कि उन्होंने Bengaluru नहीं छोड़ा है और Police की मदद कर रहीं हैं।



Carryminati Yalgaar गाना Bollywood में हुआ इस्तेमाल।



India के सबसे बड़े Youtuber Carryminati ने एक गाना बनाया था जिसका नाम था Yalgaar जिसने बहुत तारीफ बटोरी थी। अब इस गाने का इस्तेमाल एक Bollywood mMovie में किया गया है। Movie का Trailer आ चुका है और Movie का नाम है Big Bull. इस Movie में Lead Role में हैं Abhishek Bacchan जोकि Harshad Mehta का किरदार निभा रहे हैं। इस Movie में Carryminati के गाने Yalgaar को Movie का Official Title Track बनाया गया है और इस बात को Carryminati ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।



Total Gaming ने Bhubam Bam को छोड़ा पीछे।



जैसा कि हम जानते हैं कि कुछ दिनों पहले Bhubam Bam India के पहले ऐसे Individual Creator बने थे जिसने अपने यूट्यूब चैनल पर 3 Billion Views पूरे किये हों उसके कुछ समय बाद ही Total Gaming India के ऐसे दूसरे Individual Creator बने थे जिसने अपने Youtube Channel पर 3 Billion Views पूरे किए। अब अपडेट ये है कि Total Gaming ने Bhubam Bam को Views के मामले में पीछे छोड़ दिया है। Total Gaming के Youtube Channel पर 3.14 Billion views हो चुके हैं जबकि Bhubam Bam के Youtube Channel पर केवल 3.12 Billion views हैं।Total Gaming का Instagram कुछ दिनों पहले हैक हो गया था जोकि अब वापस आ चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.