Amir Khan ने हमेशा के लिए Social Media को छोड़ दिया।
Amir Khan ने एक पोस्ट को अपलोड किया था जिसमें उन्होंने ये ऐलान किया था कि उन्होंने इस साल अपने 56वें जन्मदिन पर Social Media को छोड़ देने का फैसला किया है उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा-
"Hey Guys मेरे जन्मदिन पर आप सबके प्यार के लिए आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद। In Other News Social Media पर ये मेरी आखरी पोस्ट होने वाली है। Consider करता हूँ वैसे भी मैं काफी Active रहता हूँ। मैंने दिखावा छोड़ने का फैसला लिया है। हम आपस में बातचीत करते रहेंगे जैसे हमने पहले किया है। In Addition AKP ने अपना Official Account Create किया है। तो भविष्य में मेरी और मेरी Films की अपडेट वहीं मिल जायेंगी।
Lots of love,always."
अब जब आप Amir Khan का Twitter Account खोलेंगे तो लिखा हुआ आएगा-
"The term you entered did not bring up any results. Please try again later."
और जब आप Amir Khan का Instagram खोलेंगे तो लिखकर आएगा user not found.
Sofia Ansari ने एक यूटुबर के खिलाफ किया केस।
जैसा कि आप जानते हैं कि Sofia Ansari आज कल काफी ट्रेंड में चल रही हैं क्योंकि उनपर बहुत सारे Roast वीडिओज़ बन रहे हैं। Sofia पर एक Roast Anupam Rajput ने भी बनाया था जिसकी वजह से Lakshya और Anupam की कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी जिसके बारे में ज्यादा जानकारी आप मेरे पिछले दो आर्टिकल "एक यूटुबर को भेजा गया नोटिस" और "Lakshya Chaudhary vs Anupam Rajput" से ले सकते हैं। अब होता कुछ ऐसा है कि एक Youtuber जिनका नाम Shivam Singh Rajput है उन्होंने Sofia Ansari का एक Roast वीडियो अपलोड किया है जो कि काफी Viral हो गया। शायद इसी वीडियो की वजह से Sofia ने अपने Instagram पर एक स्टोरी अपलोड की जिसमें लिखा था-
"Soon filing case on Shivam Singh Rajput"
इस बारे में आगे जो भी अपडेट होगी वो मैं आपको अपने अगले आर्टिकल में बता दूँगा।
Actress Gauahar Khan पर दर्ज हुई F.I.R
Galli news की तरफ से एक पोस्ट आयी है जिसमें लिखा है-
"Actress Gauahar Khan पर दर्ज हुई F.I.R. Positive होने के बाद भी Pendamic Guidelines को नहीं किया Follow.
ऐसा बताया जा रहा है कि Gauahar Khan Covid Positive होने के बाद भी शूटिंग पर गयीं थीं जिसके बाद उनपर F.I.R. File की गयी थी।
BMC ने F.I.R. Copy Tweet किया है लेकिन नाम Blur किया है।
Oshiwara Police Station में F.I.R. दर्ज है।"
F.I.R. दर्ज होने के बाद Gauahar Khan की Team ने एक बयान जारी किया है जिसमें लिखा है-
"उन सभी के लिए जिन्होंने अपने Best Wishes और Concern दिखाए Gauahar Khan के लिए ये रही Latest Report. Gauahar Khan बहुत सी Reports में Negative Tested हुई हैं। ये Law में रहने वाली नागरिक हैं ये BMC के सभी नियमों का पालन कर रही हैं। Gauahar Khan BMC के साथ पूरा सहयोग कर रही हैं। सारे Media Houses से गुज़ारिश है कि वो उन्हें परेशान करना बंद कर दें, क्योंकि उन्होंने 10 दिन पहले ही अपने Father को खोया है। और Gauahar वो सारी चीजें कर रही हैं जो BMC उनसे Expect कर रही है।"
जोमैटो के डिलीवरी बॉय ने Hitesha के खिलाफ पुलिस में F.I.R दर्ज कराई।
जैसा कि मैंने अपने अपने पिछले 2 articles "Delivery Boy ने Model पर किया हमला" और "Parineeti Chopra ने जोमैटो बॉय कॉन्ट्रोवर्सी पर दिया अपना रिएक्शन" में जोमैटो के डिलीवरी बॉय Kamraj और Hitesha की पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बताया है जिसे अगर आप चाहें तो पढ़ सकते हैं। इस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर अपडेट ये है कि जोमैटो के डिलीवरी बॉय यानी Kamraj ने Hitesha के ऊपर Police Complaint दर्ज करा दी है। Viral Bhayani ने अपने Instagram पर एक Post Upload की है जिसके Caption में लिखा है-
"Kamran की तरफ से हुई Complaint के आधार पर Hitesha Chandranee को Assault, Intentional Insult और Criminal Intimidation के साथ Charge किया गया है। Police Officer ने कहा जिस Hitesha Chandranee ये दावा किया था कि Kamraj ने उनपर हमला किया था उन्हीं ते Hitesha के खिलाफ F.I.R. दर्ज हुई है। Officer के मुताबिक Kamraj ने ये बयान दिया है कि Hitesha ने उन्हें चप्पल से मारा था, इसी वजह से Kamraj ने Hitesha पर Defaming करने का आरोप लगाया है।"
Hitesha Chandranee इस समय Twitter पर ट्रेंड कर रही हैं और Report करते समय Kamraj की एक Picture भी सामने आई है।
Lakshya Chaudhary ने किया Hitesha को किया Expose.
Lakshya ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने लिखा था-
"क्या यह अजीब नहीं है? उसके हाल ही के जितने Followers है उनमें से ज्यादातर की DP पर घोड़े की फ़ोटो लगी हुई है।"
यहाँ पर Lakshya ने कहा है कि Hitesha के जो Followers बढ़ रहे हैं उनकी DP में Horse की Photo है।
Lakshya ने अपनी दूसरी Instagram Story में लिखा-
"ज़ाहिर है कि वो Bot Followers खरीद रही है।
सभी Video और Facts के बाद उसके Real Followers कम हो रहे हैं,और Followers कम होने का मतलब है कि Indian Social Media पर आपने कुछ गलत किया है। Aब अब अपने आपको सही साबित करने के लिए Followers तो खरीदने पड़ेंगे ही।
4 दिन से 60k थे कल तक 100k भी हो सकते हैं। Bot Followers अच्छे Server से आ रहे हैं।
Ashish Chanchalani के इंस्टाग्राम पर हुए 10 मिलियन फॉलोवर्स।
Ashish Chanchalni ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेेयर की जिसके Caption में उन्होंने लिखा था-
"कल हमारे इंस्टाग्राम पर 10 Million Followers पूरे हुए हैं।
मेरी पूरी Journey यहाँ से शुरू हुई थी। यहाँ पर ये सब एक Experiment था। कोई Please समय में पीछे जाओ और मुझे बताओ कि मैंने Instagram पर 10 Million पूरे कर लिए हैं।
मुझे सबको Thank You करना है जो इस सफर में मेरे साथ थे।"
Ashish ने एक और फ़ोटो शेयर की जिसमें 2015 में उनके 2000 Followers थे और अब 2021 में उनके 10 Million Followers हो चुके हैं।
Scout को किसी ने की ट्रोल करने की कोशिश तो Scout ने इस तरह दिया जवाब।
Scout जोकि एक इंडियन गेमर है जब वो अपने PUBG pc की Live Stream कर रहे थे तो उसपर किसी ने Comment किया और लिखा-
"भाई Please इस Controversy को आगे मत बढ़ाओ।
तू भी PUBG खेलकर पैसे छाप रहा है अब सिर्फ बात ये है तू Emulator खेल रहा है और और लोग Mobile खेल रहे हैं। भाई तू बोलने लायक नहीं है क्योंकि तो गलत कर रहा है।
तू भी PUBG खेल सकता है समझा Bro मैं किसी को नफरत नहीं करता लेकिन Please इस Controversy को आगे मत बढ़ाओ भाई सब Chill करो भाई Love You Bro."
इस पर Scout ने कहा-
"भाई ये मैंने क्या देख लिया।
Please पढ़ाई करो गेमिंग आपके लिए नहीं है।
BTW कल ही Controversy का End कर दिया है।"