Type Here to Get Search Results !

Asim Riaz बने दुनिया के सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च होने वाले सेलेब्रिटी, Anushka Sen करेंगी M.S. Dhoni के साथ एक T.V. Ad की शूटिंग और भी बहुत सी खबरें।

Asim Riaz बने दुनिया के सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च होने वाले सेलेब्रिटी।



Asim Riaz, Most Googled Star
Asim Riaz


Asim Riaz एक ऐसे सेलेब्रिटी बन चुके हैं जिन्हें गूगल पर काफी ज्यादा सर्च किया जाता है वो भी International Stars के साथ ऐसे खबर Spotboye की तरफ से आई थी जिसे Asim Riaz ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है और यह चीज़ इतनी वायरल हुई कि ट्विटर पर "Most Googled Star Asim" ट्रेंडिंग पर आ गया था जिस पर Asim ने कहा Thank you all. Viral Bhayani ने भी Asim की एक पोस्ट अपलोड की जिसके Caption में लिखा था- 


"एक रिपोर्ट के अनुसार Asim को हर दिन 4.8% लोग सर्च करते हैं। सिर्फ India में ही नहीं बल्कि Asim के फैन विदेश में भी हैं।"



Anushka Sen करेंगी M.S. Dhoni के साथ एक T.V. Ad की शूटिंग।



Anushka Sen ने अपने Instagram पर एक पोस्ट की है जिसमें वो M. S. Dhoni के साथ नज़र आ रही हैं इस पोस्ट के Caption में Anushka Sen ने लिखा है-


"जब माही चाचू & चिक्की मिले 2021 में।
आप से मिलकर हमेशा मज़ा आता है। मैंने आपके साथ 16 Ad किये हैं जो कि एक यादगार अनुभव रहा है।
Stay tuned for our new TVC for orientelectric."



AMV Tube ने सबके सामने अपने गलतियों को स्वीकारा।



जैसा कि मैंने आपको पिछले आर्टिकल "AMV Tube की एक वीडियो यूट्यूब पर हुई वायरल" में बताया था कि AMV Tube ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड की थी जिसमें एक लड़की उन्हें Middle Finger दिखाती है ये वीडियो बहुत वायरल हो गई थी। इस वीडियो को Expose करते हुए Lakshya Chaudhary ने अपने Instagram पर स्टोरी अपलोड की जिसमें उन्होंने बताया है कि वी वीडियो Scripted है और इसके जैसी बहुत सी वीडियो आपको यूट्यूब पर मिल जायेंगी। इसके जवाब में AMV Tube ने अपने Instagram में कुछ स्टोरीज अपलोड की थीं जिसमें उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि मैंने फेक वीडियो बनाया है तो एक बार को मान लेते हैं कि मैंने लड़की को पैसे दिए थे तो वहाँ पर जो वाकी लोग आ गए थे क्या मैंने उनको भी पैसे दिए।
इस इंस्टाग्राम स्टोरी के बाद AMV Tube ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसका Title है "How I Became Overnight Meme Sensation" जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी वीडियो Scripted थी। AMV Tube ने कहा कि वो वीडियो उन्होंने इसलिए बनाई थी ताकि लोगों में Awareness फैले क्योंकि लोग आजकल किसी भी तरह से गाड़ी चलाते हैं और उन्होंने इस वीडियो को Entertainment Purpose के लिए भी बनाया था।


वीडियो में जो लड़की है उसका भी इंटरव्यू आ चुका है इस इंटरव्यू में उन्होंने बात करते हुए कहा कि-


"AMV Tube ने मुझे कांटेक्ट किया उन्होंने कहा कि मुझे एक वीडियो बनानी है जो कि एक Road Rage वीडियो है कुछ ज्यादा नहीं करना है बस एक छोटा सा झगड़ा दिखाना है जिसमें Public अपना Reaction देगी तो मैंने उसके लिए हाँ कर दिया क्योंकि वो एक Paid Shoot था।



Parineeti Chopra ने जोमैटो बॉय कॉन्ट्रोवर्सी पर दिया अपना रिएक्शन।



जैसा कि मैंने आपको अपने पिछले आर्टिकल "Delivery Boy ने Model पर किया हमला" में बताया था कि Model हितेशा और Zomato Delivery Boy कामराज के बीच Controversy हुई थी। ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरा पुराना "Delivery Boy ने Model पर किया हमला" पढ़ सकते हैं। उसको लेकर अब अपडेट ये है कि Actress Parineeti Chopra ने Delivery Boy कामराज के पक्ष में एक ट्वीट करते हुए लिखा-


"Zomato India कृपया पता लगाओ और सच को Publicly Report करो अगर वो gentleman निर्दोष है (और मुझे विश्वास है की वो निर्दोष है) तो Please उनकी मदद करो उस औरत को सजा देने में। ये बहुत शर्मनाक और दिल दुखाने वाला है। Please let me know मैं कैसे मदद कर सकती हूँ।"


Parineeti Chopra, Zomato
Parineeti Chopra's Tweet


इसी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर Ashish Chanchalani ने अपने इंस्टाग्राम एक कॉमेडी वीडियो अपलोड किया है और एक Story भी Share की है जिसमें लिखा है-


"सभी से एक छोटी सी गुज़ारिश है कि चाहे जो भी सच बाहर आये कभी किसी को ट्रोल मत करो। हम किसी को भी Critisize और Mock कर सकते हैं लेकिन जब हम Insensitive हो जाते हैं किसी के साथ तो सारी Argument वहीं Lost हो जाती है। ये एक छोटी सी गुज़ारिश है Stand लो पर बिना बुरा बने। ये बहुत ही जरूरी है सिर्फ यही Incident नहीं कोई भी Incident हो हम सब Stand ले सकते हैं बिना Insensitive बने।"



Adnaan ला रहे हैं एक स्पेशल वीडियो।



Team07 के Member Adnaan ने अपने इंस्टाग्राम पर "लुट गए" गाने पर एक Reels अपलोड की थी जिसके बारे में बात करते हुए Adnaan ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड की जिसमें उन्होंने कहा कि अगर उनकी Last Reel Video पर 10k Comment हो जाते हैं तो वो अपने Youtube चैनल पर कुछ नया Dance Form Coreograph करके डालेंगे।



Anushka Sen और Siddharth Nigam का नया गाना रिलीज़ हो चुका है।



Actress Anushka Sen और Actor Siddharth Nigam का नया गाना रिलीज़ हो चुका है जिसका नाम है "Teri Aadat". ये गाना यूट्यूब पर 15 March को 11:00AM को अपलोड किया गया था। इस गाने को Public से बहुत अच्छा Response मिल रहा है और 8 घंटों में इसपर 1.3 Milion Views और 173k Likes हो चुके हैं।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.