Live Hindi Facts नाम के यूटुबर के साथ हुई धोखाधड़ी।
Live Hindi Facts नाम से एक यूट्यूब चैनल है उन्होंने Royal Enfield जोकि Bike बनाने वाली एक इंडियन कंपनी है उनपर आरोप लगाते हुए Live Hindi Facts ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक Community Post किया था जिसमें लिखा हुआ था-
"मुझे आप सभी लोगों की मदद की बहुत ज्यादा जरूरत है।
हम सभी को Made In India के प्रोडक्ट खरीदने में एक अलग ही गर्व महसूस होता है।
हम सोचते हैं कि इससे अपने देश के लोगों का भला होगा।
लेकिन क्या होगा जब देश की कंपनी देश के ही लोगों को लूटने लगे?
मेरे साथ Royal Enfield वालों ने धोखाधड़ी की है।
19th दिसंबर को मैंने एक Bike को Book किया था और मुझसे Booking के तौर पे 10,000 रुपया लिया गया था।
2 Feb 2021 को मेरी Bike की Delivery होने की date थी।अभी हालत ये है कि आज 11 March है।
अभी तक न ही उन्होंने Bike दिया और न ही मेरे पैसे वापस कर रहे। और तो और कंपनी भी कोई जवाब भी नहीं दे रही है।
अब आप लोग बताओ कि किस तरह से हम लोग भारत की कंपनी को Support करें।
इनका कोई Standard ही नहीं होता।"
Hidustani Bhau बॉलीवुड में करने वाले है विलेन का रोल करने वाले हैं।
Hindustani Bhau से एक इंटरव्यू के दौरान एक पत्रकार ने Hindustani Bhau से एक सवाल पूछा कि क्या आपकी तरफ से कुछ आने वाला है जिस पर Hindustani Bhau ने कहा कि-
"अभी मैं अयोध्या में दौलतगंज नाम की फ़िल्म की Shooting करके आया हूँ जिसकी Dubbing अभी बाकी है। दौलतगंज में मेरा रोल एक माफिया का है। मैंने अभी 1-2 movies और 1 Web Series भी Sign की हैं जिसमें मेरा रोल एक विलेन का है और मैंने कुछ फिल्मों को मना भी कर दिया है क्योंकि उनमें मुझे अपना रोल पसंद नहीं आया था।"
Scout को मिला अपने चैनल पर स्ट्राइक।
Scout ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने बताया कि उनके यूट्यूब चैनल पर एक "कम्युनिटी गाइडलाइन्स स्ट्राइक" आयी है जिसकी वजह से अब वो अपने यूट्यूब चैनल पर कोई भी वीडियो अपलोड नहीं करेंगे क्योंकि वो कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं इसलिए अब से वो अपने यूट्यूब चैनल पर सिर्फ Live Stream ही करेंगे ।
AMV Tube की एक वीडियो यूट्यूब पर हुई वायरल।
AMV Tube नाम के एक यूटुबर हैं जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वो बाइक चला रहे होते हैं और एक लड़की बहुत ही गलत तरीके से स्कूटर चला रही होती है जिसकी वजह से उनकी टक्कर हो सकती थी फिर भी वो लड़की Sorry नहीं बोलती है बल्कि Middle Finger देखा देती है। ये वीडियो Instagram, Facebook और Youtube पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है इसको लेकर ही Lakshya Chaudhary ने अपने Instagram पर एक स्टोरी पोस्ट कि जिसमें उन्होंने बताया वो वीडियो जिसमें लड़की Middle Finger दिखाती है वो एक Scripted Video है।
AMV Tube ने अपने Instagram पर एक स्टोरी पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने बताया कि जितने भी लोग उनकी वीडियो को Facebook Page पर अपलोड कर रहे हैं तो या तो वो AMV Tube को Credit दें और अगर Credit नहीं देते हैं तो वो उन Facebook Pages को स्ट्राइक दे देंगे।
Youtuber को चैनल पर मिली 6 कॉपीराइट स्ट्राइक।
NSB Pictures जोकि एक यूटुबर हैं वो अपने यूट्यूब पर Photo Editing से Related Videos को अपलोड करते हैं। NSB Pictures ने बताया कि उनके चैनल पर 6 कॉपीराइट स्ट्राइक आ चुके हैं(अगर किसी यूट्यूब चैनल पर 3 कॉपीराइट स्ट्राइक आ जाते हैं तो फिर उस चैनल को Delete कर दिया जाता है)इससे Related NSB Pictures ने एक ट्वीट करके बताया कि-
"Hi Adobe मेरे चैनल NSB Pictures को 6 कॉपीराइट स्ट्राइक मिली हैं। Youtube के Terms के अनुसार अगर किसी चैनल पर 2 से ज्यादा कॉपीराइट स्ट्राइक हो तो चैनल को अगले 7 दिनों में Delete कर दिया जाता है इसलिए मैं Adobe Team से गुज़ारिश करता हूँ कि वो मेरे चैनल को वापस लाने में मेरी मदद करें।"
![]() |
NSB Pictures' Tweet |
Gauahar Khan को फेक न्यूज़ देखकर आया गुस्सा।
Asianetnews hindi ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था-
"क्या शादी के 3 महीने बाद ही Pregnant हुई Gauahar Khan, पति ने इशारों इशारों में कह दी बड़ी बात।"
इस ट्वीट पर जवाब देते हुए Gauahar Khan ने लिखा-
"तुम्हारा दिमाग खराब है और Facts भी 12 साल छोटे वाली गलत न्यूज़ हुई पुरानी इसलिए Type करने से पहले अपने Facts ठीक कर लो। मैं Pregnant नहीं हूँ Thank You Very Much."
![]() |
Gauahar Khan's Tweet |