Type Here to Get Search Results !

Delivery Boy ने Model पर किया हमला, Youtube के इस्तेमाल ने महिला को पहुँचाया जेल, Social Media पर गाली देने वालों के खिलाफ यूटुबर ने बनाई वीडियो।

Hi दोस्तों इस ब्लॉग में मैंने Amit Bhadana की नई वीडियो जल्द होने वाली है अपलोड, Youtube के इस्तेमाल ने महिला को पहुँचाया जेल, यूटुबर Anupam Rajput ने Lakshya और अपने फैंस से माँगी माफी और Social Media पर गाली देने वालों के खिलाफ यूटुबर ने बनाई वीडियो के बारे में बताया है।



Amit Bhadana की नई वीडियो जल्द होने वाली है अपलोड।



Amit Bhadana जो कि इंडिया के एक जाने-माने यूटूबर्स में से एक हैं और अपने चैनल पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं। Amit Bhadana के फैंस उनकी नई वीडियो का बहुत ही बेसब्री से इंतेज़ार करते रहते हैं तो अब उनका इंतेज़ार बहुत ही जल्द खत्म होने को है क्योंकि Amit Bhadana ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई आने वाली वीडियो का एक पोस्टर अपलोड किया है जिसके Caption में लिखा है Paper कब हैं विद्यार्थियों तो इसे देखकर ऐसा लगता है कि Amit Bhadana की नई वीडियो उनकी पुरानी Videos की तरह एक School Comedy वीडियो होगी। जिसका सभी लोगों को बहुत ही बेसब्री से इंतेज़ार है।



Youtube के इस्तेमाल ने एक महिला को पहुँचाया जेल।



फरीदाबाद की एक महिला को उसके Youtube की Search History की वजह से जेल जाना पड़ा। दरअसल हुआ कुछ यूं था कि फरीदाबाद में 10 साल के एक लड़के का खून हुआ था जब फ़रीदाबाद की Police उस लड़के के खून की तहकीकात कर रही थी तो पुलिस को लड़के की माँ पर शक हुआ उसके बाद जब फरीदाबाद की पुलिस ने उस महिला की Youtube Search History को जाँचा तो यह बात सामने आई कि उस महिला ने यूट्यूब पर Search किया था कि- "मैं कैसे दुप्पटे से किसी को फाँसी लगा सकती हूँ।" Police ने इस सबूत के आधार पर उस महिला को गिरफ्तार कर लिया था बाद में Police को पता लगा कि उस महिला की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है।



यूटुबर Anupam Rajput ने Lakshya और अपने फैंस से माँगी माफी।



जैसा मैंने अपने पिछले दो article Notice Against Youtuber और Fake copyright strike on Youtuber में Anupam Rajput और Lakshya Chaudhary की Controversy के बारे में सब कुछ बताया था कि Anupam Rajput अपने यूट्यूब चैनल पर Roast वीडियो अपलोड करते हैं जिसमें वो लड़कियों को गंदी-गंदी गालियां और Rape की धमकी देते हैं इस बात को लेकर Samrat Bhai और Lakshya ने Anupam के खिलाफ Videos भी बनाये थे। ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे दोनों Article पढ़ सकते हैं। अब इस मामले को लेकर अपडेट ये है कि Lakshya और Samrat के वीडियो बनाने के बाद Anupam Rajput ने अपने यूट्यूब चैनल से अपने दो Videos को हटा दिया है और अब Anupam ने माफी मांगते हुए एक Apology वीडियो भी अपलोड की है जिसमें उन्होंने कहा है कि-


"अगर किसी को लगता है कि मेरी किसी भी वीडियो से कोई भी लड़की Offend या Harass हुई है मेरे किसी video तो वो मुझे dm या Mail कर सकते हैं मैं अपनी उस वीडियो को Delete कर दूँगा।"


उसके बाद उन्होंने कहा कि-


"Lakshya ने अपनी वीडियो में मेरी पूरी वीडियो को नहीं दिखाया है बल्कि छोटी-छोटी Clips दिखाया है। Anupam ने आगे कहा कि अगर वो भी चाहें तो Lakshya की छोटी-छोटी clips दिखाकर उनको Roast करके बदनाम कर सकते हैं।"



Social Media पर गाली देने वालों के खिलाफ यूटुबर ने बनाई वीडियो।



We R Stupid नाम के एक यूटुबर हैं जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड की है जिसमें उन्होंने बताया है कि ऐसी Videos जिसमें Abusive Language और Vulgarity होती है अगर ऐसी Videos आप Youtube, Instagram या फिर किसी और Social Media Platforms पर देखेंगे तो आप पाएंगे कि इन Videos के Views बहुत ही जल्दी बढ़ते हैं और ये बहुत से Social Media Platforms पर बहुत ही जल्दी Share होती हैं। लोग इन Videos पर Mindlessly Senselessly हँस रहे होते हैं और ये भूल जाते हैं कि आप उस इंसान को Famous कर रहे होते हैं जो Actually में कुछ नहीं है और इसका एक कारण है कि वो कुछ नहीं है क्योंकि वो Famous होना Deserve नहीं करता है। कई बार इनकी हरकतें ऐसी होती हैं कि ये लोग Society में ढंग से रहना भी Deserve नहीं करते हैं। लेकिन लोगों ने इनको लोगों ने Famous कर रखा है Celebrity बना रखा है Influencers बना रखा है।



Delivery Boy ने Model पर किया हमला।



बेंगलुरू में Zomato से से Order Cancel करना महिला को पड़ा भारी। Order Cancel करने पर Zomato के Delivery Boy ने मॉडल पर किया हमला जिसकी वज़ह से उस Delivery Boy को गिरफ्तार का लिया गया है।


Hitesha vs Kamraj, Zomato
Hitesha

घटना कैसे हुई और क्या थी घटना?



हितेशा नाम की एक मॉडल ने दोपहर 3:30pm पर Zomato से खाना Order किया था जिसको 4:30pm तक पहुंच जाना चाहिए था। लेकिन 4:30pm बजे के बहुत समय बाद भी खाना न आने पर हितेशा ने Zomato के Customer Care को Order Cancel करने को या फिर खाना फ्री में देने को कहा इसी बातचीत के चलते Zomato का Delivery Boy कामराज जिसे कहना Deliver करना था वहाँ पहुंच गया। हितेशा ने उससे खाना वापस ले जाने को कहा तो वह हितेशा पर भड़क उठा और कहने लगा कि वह क्या ग़ुलाम है जो बेवजह की भागदौड़ करेगा। हितेशा ने जैसे ही दरवाजा बंद करने की कोशिश वैसे ही कामराज धक्का देकर भीतर घुस आया और खाने को वापस ले जाने से इनकार कर दिया थोड़ी सी हुज्जत के बाद कामराज ने हितेशा के चेहरे पर घुसा जड़ दिया।
जबकि कामराज से पूछताछ के समय कामराज ने पुलिस को बताया कि जब वह खाना लेकर पहुंचा तो थोड़े हुज़्ज़त के बाद हितेशा ने उसे चप्पल से मारना शुरू कर दिया। अपने बचाव के लिए कामराज ने हितेशा को धक्का दिया जिससे हितेशा कि अंगूठी हितेशा के ही नाक पर लग गयी। Police अब इस मामले की छानबीन कर रही है।



इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।


















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.