Lakshya Chaudhary vs Anupam Rajput.
जैसा कि मैंने अपने पिछले ब्लॉग "एक यूटुबर को भेजा गया नोटिस" में बताया था कि Lakshya ने Anupam को Expose करते हुए एक वीडियो बनायी थी जिसमें उन्होंने बताया था कि Anupam Roasting के नाम पर लड़कियों को गाली देता है, Rape की धमकी देता है और गंदी-गंदी हरकतें करता है जिसके बाद Anupam के खिलाफ काफी आवाज़े उठने लगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरा पिछला ब्लॉग "एक यूटुबर को भेजा गया नोटिस" देख सकते हैं ।
अब इस खबर को लेकर Update यह है कि Anupam ने अपने Instagram पर एक Story अपलोड की थी जिसमें लिखा था कि-
"वीडियो कल आएगी। जो भी लड़कियां मेरी वीडियो से Offend हुई हैं उन सबसे मैं माफी मांगता हूँ, लेकिन कल की वीडियो एक बार जरूर देखना और मैंने अपने चैनल से दोनों पुराने वीडियो Takedown कर दिए हैं। अगर आपको गाली वाली Meme Plats पसंद नहीं हैं तो आगे से मेरी वीडियो में कोई गाली नहीं आएगी।"
Anupam ने अपनी अगली story में लिखा-
"किसी ने भी अभी तक मेरे Point की बात नहीं की मैंने तो अपने वीडियो Takedown कर दिए लेकिन मेरे जैसे हज़ारो Roast पड़े हैं यूट्यूब पर। उनके Thumbnails मेरे से भी ज्यादा गंदे हैं उन्हें कोई नहीं देखेगा।"
Lakshya Chaudhary ने इंस्टाग्राम पर कुछ Story अपलोड की हैं जिसमें लिखा है-
"मुझे कुछ चीज़ें साफ करने दो मैं नहीं चाहता कि उस बंदे का चैनल Delete हो जाए लेकिन उसे सबक मिल जाये और उसके जैसे बाकियों को सबक मिल जाए इतना काफी है। मेरा वीडियो बनाने का कारण ये ही था कि Roasting के नाम पर पूरी वीडियो में Clear Below The Belt Abuses अच्छा नहीं है सब यही करने लगेंगे तो यूट्यूब एक और Policy बना देगा जो बाकी लोगों को झेलनी पड़ेगी। मैंने Mention किया है वीडियो में कि गाली देना एक हिस्सा है Roasting का लेकिन Hateful Intent से किसी को Back to Back बहुत से वीडिओज़ में Bully करना प्लस उनके परिवार के बारे में हर बार गलत बोलना Roasting नहीं है।"
Maxtern ने PUBG बैन पर अपना रिएक्शन दिया।
ट्विटर पर Maxtern को किसी ने ट्वीट किया और कहा-
"भाई थोड़ा Grow up करले एक गेम पूरी जिंदगी नहीं खेलेगा समझा थोड़े से Views के लिए PUBG लाने की बात कर रहा है तुम्हें शर्म आनी चाहिए। कोई दुसरी गेम खेल ले। एक गेम के लिए रोना बंद कर।"
इसपर Maxtern ने जवाब देते हुए कहा-
अगर सरकार यूट्यूब को बैन करती है तब भी यही कहना Grow Up एक एप्प कब तक चलाओगे। जो गलत है वो गलत है।
उसके बाद किसी दूसरे ने ट्वीट किया-
इन Youtubers का भी वही काम है जो Party करती हैं। आ गया PUBG Mobile..... Coming Soon और आ गया स्वाद सब Government+ये जैसे Youtubers बस ^%#%@%% बनाते हैं।
इस ट्वीट का जवाब देते हुए Maxtern ने लिखा-
"कम से कम Mortal की तरह FAUG की झूठी तारीफ तो नहीं करता न?
Goldy की तरह फालतू के Positive Thoughts तो नहीं देता न?
और ना ही खुद को अच्छा दिखाता हूँ। जैसा हूँ वैसा हूँ ।
वो एक झूठा वादा नहीं था बस थोड़ी गलती हो गयी थी जिसे मैं स्वीकार करता हूँ।
पौरी हो रही है ने पूरे किए 50 मिलियन व्यूज।
Yashraj Mukhate ने अपनी Instagram पर एक Story पोस्ट की जिसमें जहाँ 1 साल पहले उनके पूरे चैनल पर 1.1 मिलियन व्यूज थे और आज उनके केवल Pawri Ho Rai Hai वीडियो पर 3 हफ्तों में 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं।
Rubina Dilaik का नया प्रोजेक्ट।
Bigg Boss 14 की विजेता Rubina Dilaik और Paras की एक फ़ोटो India Forums ने अपने Instagram पर Post की थी जिसके Caption में लिखा था-
"Something special is coming up with Bigg Boss 14 winner Rubina and Paras real soon we cannot contain our excitement."
तो इसे देखकर लगता है कि शायद हमें Rubina की तरफ से नया प्रोजेक्ट देखने को मिल सकता है।
Maxtern की मुलाकात हुई Divine से।
Maxtern ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक Vlog अपलोड किया है जिसका title है-"I went to meet Divine gone wrong." इस Vlog में उन्होंने बताया है कि Noida में Divine का जो शो हुआ था उसमें वो गए थे और उनके दोस्त ने कोशिश की थी Divine से मिलने की लेकिन वे लोग Divine से नहीं मिल सके और जैसा मैंने अपने पिछले आर्टिकल में बताया था कि Divine के शो को Police नेे बंद कारवा दिया था इसी के बारे मेें Maxtern ने बताया कि Police ने Divine का शो इसलिए रोक दिया था क्योंकि Police Late Hours तक शो को नहीं चलने देना चाहती थी।
अभी के लिए बस इतना ही मेरे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।