Hi दोस्तों इस ब्लॉग में मैंने आपको क्या PUBG 2.0 भारत में लॉन्च होगा?,Ashish Chanchalani इंडियन टेलीविजन पर आएंगे नज़र,Physics Wallah ने दी 5 करोड़ की स्कॉलरशिप और भी बहुत सी खबरों के बारे में बताया है इसलिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ना।
Gauahar Khan के पिता का देहांत हो गया है।
Actress Gauhar Khan के पिता (Zafar Ahmed Khan) जो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे उनका एक दिन पहले देहांत हो गया है । Gauahar ने अपने Instagram एकाउंट पर एक फ़ोटो अपलोड किया जिसके Caption में उन्होंने लिखा कि-
"My Hero No Man like you,ever. My father has passed Forever my Papa I love you so much."
![]() |
Gauahar Khan's Dad |
Ajaz Khan ने Team07 के बारे में कही ये बात।
Actor Ajaz Khan का Interview यूट्यूब के एक चैनल National Reporter पर आया है जिसमें उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि आप हमेशा नए लोगों को Support क्यों करते हैं इस पर Ajaz Khan ने कहा कि-
"मुझे life में किसी ने support नहीं किया तो मैंने सोचा कि मैं वो नहीं करूंगा जो दूसरों ने मेरे साथ किया। मैं हर नए Talent को Support करूँगा अगर कर सकता हूँ।"
पत्रकार ने कहा कि हमने देखा है की आपने हर Tiktok Star को Support किया चाहे वो Faisu हो या Team07 क्या वो लोग आपका समर्थन करते हैं।
इस पर Ajaz Khan ने कहा कि-
"मैं जब किसी को Support करता हूँ तो यह सोचकर नहीं करता हूँ कि ये लोग बदले में मुझे क्या देंगे मेरा Allah मुझे बहुत सी चीज़ों से नवाज़ता है।"
एक यूटुबर को भेजा गया नोटिस।
Anupam Rajput नाम के एक Youtuber हैं जो अपने चैनल पर Roasting वीडियो अपलोड करते हैं इन्हें ही Expose करते हुए Lakshya Chaudhary ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह Anupam Rajput Roasting के नाम पर लड़कियों को Harass करते हैं,गंदी-गंदी गालियां देते हैं एक तरह से लड़कियों को Rape की धमकी देते हैं। Lakshya की वीडियो के बाद काफी आवाज़े उठनी शुरू हो गई हैं यहाँ तक कि Youth Against Rape नाम के एक ग्रुप ने Instagram पर एक Post डालते हुए Caption में लिखा-
"कुछ Youtuber Roasting और Fun के नाम पर अपनी Limit Cross कर देते हैं। Bullying करते हैं Harass करते हैं और Open Rape Threats देते हैं इनपे Legal Action लेना चाहिए।"
यहाँ तक के YAIF ने Anupam को एक नोटिस भेज दिया है और सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि यह नोटिस Delhi और Patna Police को भी Forward कर दिया है। शायद Anupam पर Legal Action भी लिया जा सकता है।
वैसे Anupam ने भी अपने Instagram पर एक Story अपलोड की है जिसमें लिखा है कि-
"मेरा इरादा किसी को Harass करना नहीं है खैर अपनी सफाई वो देते हैं जो गलत होते हैं। मेरा समझाने का तरीका गलत है लेकिन मेरा Point गलत नहीं है लेकिन फिर भी कोई Harass हुआ हो तो उसके लिए दिल से माफी। मुझे किसी के कपडों से कोई Problem नहीं है कोई कुछ भी पहने।"
क्या PUBG 2.0 भारत में लॉन्च होगा?
PUBG Mobile के Official Game Developer Krafton ने बताया है कि-
"PUBG:New State जो PUBG का ही दूसरा Version है उसका हमनें India में Registration इसलिए नहीं किया है क्योंकि हम चाहते हैं कि पहले PUBG Mobile India में वापस आ जाए उसके बाद ही हम PUBG:New State जो 2.0 Version है उसका Registration शुरू करेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं PUBG Mobile को India में वापस लाने की और सरकार का इंतेज़ार कर रहे हैं कि वो हमें इज़ाज़त दे दे।"
Amit Bhadana की नई वीडियो होगी हॉरर कॉमेडी।
Amit Bhadana की तरफ से एक नई वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर आने वाली है जो कि एक Horror Comedy वीडियो होगी इसी वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा Amit Bhadana ने अपने Instagram पर Post किया था, जिसे आप उनके इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं।
Hydra Wrath को मिली यूट्यूब पर फेक कॉपीराइट स्ट्राइक।
Hydra Wrath नाम के एक Youtuber जो अपने यूट्यूब चैनल पर Games की Live Stream करते हैं उनके चैनल पर एक फेक कॉपीराइट स्ट्राइक आ गया है जिसके बारे में बतातेे हुए उन्होंने Youtube India को एक Tweet किया था जिसमें कुुुछ इस तरह लिखा है-
"मेरे चैनल पर एक फेक कॉपीराइट स्ट्राइक मिली है और Live Streaming अगले 90 दिनों के लिए बंद कर दी गई है Please इस समस्या को देखें जितनी जल्दी हो सके।"
Physics Wallah ने दी 5 करोड़ की स्कॉलरशिप।
Physics Wallah ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने 5 बड़े Surprise दिए जिसमें एक Surprise 5 करोड़ की स्कॉलरशिप का भी था ।
Physics Wallah ने अपने वीडियो में कहा कि वो 5 करोड़ का स्कॉलरशिप देेंगे। 2 करोड़ का कैश स्कॉलरशिप है और 3 करोड़ Course का स्कॉलरशिप है और यह 2 करोड़ उन लोगों को मिलेंगे जो NEET 2021 और JEE 2021 Clear करेंगे और जो 3 Crore का स्कॉलरशिप है उसमें वो अपने Paid Courses को Free में देंगे ।
Physics Wallah ने अपने वीडियो में कहा कि वो 5 करोड़ का स्कॉलरशिप देेंगे। 2 करोड़ का कैश स्कॉलरशिप है और 3 करोड़ Course का स्कॉलरशिप है और यह 2 करोड़ उन लोगों को मिलेंगे जो NEET 2021 और JEE 2021 Clear करेंगे और जो 3 Crore का स्कॉलरशिप है उसमें वो अपने Paid Courses को Free में देंगे ।
Ashish Chanchalani इंडियन टेलीविजन पर आएंगे नज़र।
कुछ दिनों पहले ITA ने Ashish Chanchalani को Best Social Media Influencer के अवार्ड से सम्मानित किया था। यही Award Function Sony TV पर आने वाला है जिसकी जानकारी देते हुए Ashish ने अपने इंस्टाग्राम पर एक Story Post की जिसमें लिखा था-
"Watch me on the ITA awards 21st March 9:30pm on Sony TV."