Sonu Sood के नाम पर Scam
![]() |
Sonu Sood |
जैसा कि आप लोगों को पता है कि Sonu Sood लोगों की मदद करते रहते हैं अभी कुछ दिनों पहले Sonu Sood ने Inali Foundation और MI India के साथ मिलकर 500 विकलांग लड़कियों की मदद करने का निर्णय लिया था। जिसके बारे में मैंने आपको अपने पिछले आर्टिकल Sonu Sood, MI India And Inali Foundation Pledge To Strengthen Girls Under #ShaktiHarHaath में बताया था तो अब होता कुछ ऐसा है कि 23 साल का एक लड़का जो कि मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार का रहने वाला है उसे Police के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है क्योंकि इस लड़के ने Telengana के एक व्यक्ति से कहा कि वो Sonu Sood की Charity से Belong करता है और आपकी पैसे की मदद कर देगा लेकिन उसके लिए उन्हें Registration के तौर पर 8,000 रुपए जमा करने पड़ेंगे। इसकी सूचना जब Police को मिली तो उन्होंने उस लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। Sonu Sood ने इसे अपने Twitter पर Share किया और Police का धन्यवाद करते हुए लिखा-
"Police का धन्यवाद ऐसे गुनहगारों को पकड़ने में हमारी मदद करने के लिए जो जरूरतमंदों को धोखा देने की कोशिश करते हैं।
सभी धोखेबाजों से निवेदन है कि वे अपनी गतिविधियों को रोक दें वरना वे सभी जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगे। गरीब लोगों को धोखा देना बंद करो।
Defamation Case Against KRK
KRK जो कि अपने Youtube Channel पर Movies का Review करते हैं उनपर Producer Vashu Bhagnani ने Defamation Case Register कर दिया है जिसके बारे में KRK ने एक Tweet किया है जिसमें लिखा है-
"Coolie No. 1 का Review करने की वजह से Producer Vashu Bhagnani ने मेरे खिलाफ Defamation Case Register कर दिया है। क्या आप गम्भीर हैं Sir? मुझे मजा आ रहा है sir. ये सबूत है कि The Brand KRK हर समय का No. 1 Critic है। ये सबूत है कि मेरा एक Review Bollywood वालों की नींद हराम कर देता है।
Youtuber Got Strike From Fake Carryminati
Legendrax Gamer नाम से एक Youtuber हैं जिनके Youtube Channel पर कुछ समय पहले 2 Copyright Strike पड़ चुके हैं। अब इनके Channel पर तीसरा Strike भी पड़ा है जो कि Carryminati के नाम से आया है लेकिन Carryminati किसी को Strike नहीं मारते तो ये पूरी तरह से एक Fake Strike है। Lengendrax Gamer ने जब Fake Carryminati को Strike हटाने के लिए Mail किया तो उन्होंने कहा कि तुमनें बिना Permission हमारा Music इस्तेमाल किया है इसलिए मैंने तुम्हें Strike दिया है। इस बारे में Legendrax Gamer ने अपने Instagram पर Story Post की हैं जिसमें लिखा है-
"मेरा Channel Delete हो जाएगा!
ये भी एक Fake Strike है।
Please कोई मेरी मदद करो।
इसने Carry का Fake Account बनाकर Fake Strike दिया।"