Type Here to Get Search Results !

Siddharth Nigam In Hero Gayab Mode On, Dhruv Rathee 5 Million Subscribers And Faisu And Jannat New Song (Mahe Ramzan)

 Siddharth Nigam In Hero Gayab Mode On


Siddharth Nigam, Aladdin
Siddharth Nigam


Sab TV के बहुचर्चित Show Hero Gayab Mode On में Lead Role निभाने वाले अभिनेता Abhishek Nigam के भाई Siddharth Nigam की इस Show में Entry Hone वाली है जिसके बारे में खुद Siddharth ने अपने Instagram पर Story Post की और लिखा- See You Guys In Hero Gayab Mode On.
Hero Gayab Mode On में Chinki Minki नाम की दो जुड़वा बहनें भी काम करती हैं जोकि Show में Abhishek की बहनों का किरदार निभाती हैं।
Siddharth इससे पहले Aladdin Naam Toh Suna Hoga में Aladdin (Lead Role) का किरदार निभाते थे। इस Show का प्रसारण भी Sab TV पर होता था लेकिन ये Show 572 Episode के साथ 5 फरवरी 2021 को बंद हो चुका है।



Dhruv Rathee 5 Million Subscribers



Dhruv Rathee नाम से एक Youtuber हैं जिनके Youtube Channel पर 5 Million Subscribers हो चुके हैं इसी के बारे में Dhruv Rathee ने एक Tweet किया है जिसमें लिखा है-


"5 Million Subscribers के लिए बहुत बड़ा धन्यवाद।
तुममें से हर एक को Thank You. एक बहुत ही खास Video इस मौके के लिए इस हफ्ते Release होगी।
मैं भविष्य के लिए कुछ बड़े Plans Reveal करूँगा।"


Dhruv Rathee, 5 Million
Dhruv Rathee

Faisu And Jannat New Song (Mahe Ramzan)



Faisu और Jannat की तरफ से Ramzan को एक Song आने वाले है जिसका नाम है Mahe Ramzan. इस Song का Poster आ चुका है जिसे Faisu और Jannat ने अपने Instagram पर Post किया था लेकिन अब उन दोनों ने उस Post को Delete कर दिया है जिसका Reason तो अभी तक पता नहीं चला है। इस Song को लेकर Faisu और Jannat का Interview भी आ चुका है जिसमें उनसे इस Song के बारे में पूछा गया था इसपर Faisu ने कहा-


"जो Song आने वाला है Mahe Ramzan उसके लिए हम बहुत Excited हैं। ये जो Song हमने Shoot किया है इसकी Vibe ही अलग है। ये एक अलग तरह का Grand है जोकि आप लोगों को बहुत अच्छा लगेगा और इंशाअल्लाह आप लोग इसे बहुत पसंद करोगे और बहुत प्यार करोगे।"


इसी वीडियो में Jannat ने इस Song के बारे में कहा-


"ये गाना मेरे Heart के बहुत ज्यादा Close है और हमें इस गाने को Plan करते-करते एक साल से ज्यादा हो गया है। ये गाना इतनी खूबसूरती से गाया गया है कि जब आप इसे सुनेंगे तो आपको बहुत ज्यादा सुकून मिलेगा।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.