Siddharth Nigam New Look In Hero Gayab Mode On
![]() |
Siddharth Nigam |
जैसा कि मैंने आपको अपने पिछले Article Siddharth Nigam In Hero Gayab Mode On में बताया था कि Siddharth Nigam अपने भाई Abhishek Nigam के Show Hero Gayab Mode On में नज़र आने वाले हैं। जो कि Sab TV पर प्रसारित होता है। इस खबर को लेकर Update ये है कि इस Show में Siddharth Shivaay के किरदार में नज़र आने वाले हैं जिसके First Look Siddharth ने अपने Instagram के जरिये अपने Fans के साथ Share किया है। जिसे Fans बहुत पसंद भी कर रहे हैं। Siddharth Nigam Instagram जिसमें उन्होंने अपने किरदार Shivaay के बारे में कहा-
"Hero Gayab Mode On में मेरा किरदार शानदार और बेहतरीन है,क्योंकि ये किरदार Hero के साथ मिलकर उसे बहुत सारी चीज़ें बतायेगा और सिखायेगा। अभी मेरी Shoot शुरू नहीं हुई है बहुत जल्दी Shoot शुरू होगी तब आप Shivaay को Hero Gayab Mode On में देख पाओगे।"
Also Read:- Sonu Sood के नाम पर Scam
Ashnoor Kaur New Web Series(Pari Hun Main)
Ashnoor Kaur एक Actress और Social Media Influencer हैं जिनका एक गाना Kya Karu? Social Media पर बहुत Viral हुआ था। अब हमें Ashnoor Kaur की तरफ से एक नई Web Series देखने को मिलने वाली है जिसका नाम है-Pari Hun Main(परी हूँ मैं)। ये Web Series 18 April को Wow App पर Release होने वाली है। इस Web Series को Himanshu Kumar Singh ने Direct किया है। इसमें Ashnoor के साथ Delnaz Irani,Arushi Handa और Jatin Lalwani नज़र आने वाले हैं। इस Web Series के Poster को अपने Instagram पर Share करते हुए Ashnoor Kaur ने Caption में लिखा-
"मैं बहुत उत्साहित हूँ आखिरकार 'परी हूँ मैं' को आपके सामने प्रस्तुत करने के लिए जो कि 18 April को Wow App पर Release हो रही है। उम्मीद है कि आप सब लोग हमेशा की तरह अपना प्यार बरसायेंगे और आपको इसे देखने में उतना ही मज़ा आएगा जितना कि मुझे इसकी Shooting करने में मज़ा आया है।"