Type Here to Get Search Results !

Ashish Chanchlani & Hindustani Bhau On #cancelboardexam2021 And Neha Kakkar का गाना सुनकर खुद को थप्पड़ मारने लगे थे Anu Malik

 Ashish Chanchalani & Hindustani Bhau On #Cancelboardexam2021


Ashish Chanchlani, Ashish Chanchlani Video
Ashish Chanchlani


देश के बहुत से विद्यार्थी #cancelboardexam2021 पर Tweet कर रहे हैं जिससे #cancelboardexam2021 Twitter पर Trend कर रहा है। जैसा कि आप जानते हैं कि दुनियाभर में Corona की दूसरी लहर बहुत तेज़ी से बढ़ रही है जिसकी वजह से दिनभर में Corona के लाखों नए Cases आ रहे हैं। इस सब को देखते हुए ही विद्यार्थी अपनी सुरक्षा के लिए #cancelboardexam2021 Trend करा रहे हैं ताकि सरकार इस साल के Board Exam Cancel कर दें और उन्हें इस आपदा के समय अपनी जान जोखिम में डालकर Exam न देना पड़ें। Ashish Chanchlani ने इसपर अपना Opinion देते हुए एक Tweet किया जिसमें उन्होंने लिखा-


"जबकि मेरा Video Students Wearing Mask And Giving Exam एक जोक था लेकिन असल जिंदगी में ये बहुत Risky है। मुझे Students की तरफ से हज़ारों Messages आ रहे हैं उन्हें Support करने के लिए इसलिए मैं बिना किसी प्रचार के एक वास्तविक अपील के साथ अनुरोध कर रहा हूँ कि Board Exam 2021 Cancel कर दें।"


इस मुद्दे को लेकर Hindustani Bhau ने भी एक Tweet किया है जिसमें उन्होंने लिखा है-


"हम एक तरफ Corona के तेज़ी से बढ़ते हुए Cases के बारे में बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ हम अपने नौजवानों की जान कैसे खतरे में रख सकते हैं।"




Neha Kakkar का गाना सुनकर खुद को थप्पड़ मारने लगे थे Anu Malik 


Neha-Kakkar, Neha-Kakkar-Song
Neha Kakkar


Bollywood की मशहूर गायिका Neha Kakkar की गायिकी के आज लाखों फैंस और दिवाने हैं। Neha एक गायिका होने के साथ-साथ भारत के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो Indian Idol की जज भी हैं। लेकिन काफी समय पहले Neha Indian Idol में एक Contenstent के रूप में ऑडिशन दे चुकी हैं और उनका गाना सुनकर उस समय के Show के जज Anu Malik अपने आप को थप्पड़ मारने लगे थे।
दरअसल Neha Kakkar का एक पुराना Video इन दिनों Social Media पर बहुत ज्यादा Viral हो रहा है। Neha का यह Video Indian Idol Season 2 का है। जिसमें Neha Kakkar 'ऐसा लगता है' गाना गा रही होती हैं जिसे जज Anu Malik सुनते हुए नज़र आ रहे हैं। Neha Kakkar के इस गाने को सुनकर Anu Malik गुस्सा हो जाते हैं और Neha को बीच में रोककर कहते हैं- "Neha Kakkar तेरी आवाज़ सुनकर लगता है मैं अपने मुँह पर थप्पड़ मारूँ। यार क्या हो गया है तेरे को" इसके बाद Anu Malik खुद को सच में थप्पड़ मार देते हैं।
Neha Kakkar ने Indian Idol Season 2 में 2006 में हिस्सा लिया था। इस Show में वह ज्यादा समय तक नहीं टिक सकीं और जल्दी ही Show से बाहर हो गई थीं। लेकिन उन्होंने अपनी आवाज़ से बहुत से लोगों का दिल जीत लिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.