Type Here to Get Search Results !

Akshay Kumar की Sooryavanshi OTT पर हो सकती है Release और Arjun Kapoor और Rakul Preet Singh का नया गाना 'दिल है दीवाना' इस दिन होगा रिलीज़

 Akshay Kumar की Sooryavanshi OTT पर हो सकती है Release



Sooryavanshi, Akshay Kumar
Sooryavanshi


जहाँ एक तरफ Bollywood के अभिनेता Akshay Kumar कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज़ डेट को बार-बार बदला जा रहा है। पिछली बार कोरोना के काबू में आने के बाद सूर्यवंशी को इसी साल 30 अप्रैल को रिलीज़ करने का एलान किया गया था। लेकिन कुछ दिनों पहले Akshay Kumar की इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है।
स्पॉटबॉय की खबर को मानें तो थिएटर फिर से ज्यादा लंबे समय तक बंद रहने की स्थिति में इस फ़िल्म के निर्देशक Rohit Shetty सूर्यवंशी को OTT Platform पर रिलीज कर सकते हैं।
फिल्मी सत्रों ने बताया है कि-


"अगर कोरोना के Cases इसी तरह बढ़ते रहे और सिनेमाघर फिर से बंद रहे या फिर ऑडिएंस सिनेमाघरों में नहीं आती है या कुछ राज्यों में सिनेमाघर खोले जाते हैं और कुछ राज्यों में सिनेमाघर नहीं खोले जाते हैं तो फिर ऐसी स्थिति में हम दूसरे ऑप्शन पर भी विचार कर रहे हैं। हो सकता है कि देश के कुछ राज्यों में इसे थिएटर में रिलीज़ किया जाए और कुछ राज्यों में इसे डिजिटल में रिलीज़ किया जाए।
मतलब अब हम सूर्यवंशी की रिलीज़ डेट को और ज्यादा आगे नहीं बढ़ायेंगे।"


हम आपको ये जानकारी देना चाहते हैं कि निर्देशक Rohit Shetty की फ़िल्म सूर्यवंशी 2020 के जून में रिलीज़ होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे Lockdown लग गया था और सभी थेएटर्स बन्द होने के कारण यह फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो सकी। 2020 के अंत तक सभी थेएटर्स को खोल दिया गया था लेकिन किसी भी निर्देशक ने महामारी के डर से अपनी फिल्म को रिलीज नहीं किया था। साल 2021 में सूर्यवंशी के साथ और भी कई फिल्में रिलीज होने वाली थीं परंतु महाराष्ट्र में फिर से Lockdown का माहौल बन रहा है जिसे देखते हुए फ़िल्म की रिलीज़ को स्थगित कर दिया गया है। सूर्यवंशी के अलावा Amitabh Bachchan और Imran Hashmi की फ़िल्म Chehre(चेहरे) भी रिलीज़ होने वाली थीं जिन्हें अब स्थगित कर दिया गया है।




Arjun Kapoor और Rakul Preet Singh का नया गाना 'दिल है दीवाना' इस दिन होगा रिलीज़



Arjun Kapoor, Rakul Preet Singh, Dil Hai Diwana
Dil Hai Deewana


Bollywood अभिनेता Arjun Kapoor और अभिनेत्री Rakul Preet Singh का नया डांस वीडियो सांग 'दिल है दीवाना' जल्द ही रिलीज़ होने वाला है। इस सांग का पोस्टर Arjun और Rakul ने अपने-अपने Instagram पर शेयर किया है। Rakul ने अपने Post के Caption में लिखा कि दिल है दीवाना 17 अप्रैल को रिलीज होगा। Bhusan Kumar ने बताया है कि दिल है दीवाना में Arjun और Rakul एक बहुत ही खास अंदाज में नज़र आने वाले हैं और मुझे उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहेगा।
इसके अलावा Arjun Kapoor और Rakul Preet Singh एक साथ एक Netflix Original Film में नज़र आने वाले हैं जिसका नाम 'सरदार का ग्रैंड सन' है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.