Muskan Sharma पर हुआ केस?
Muskan Sharma जोकि एक Ex-Tiktoker और एक Youtuber हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक Reels Video अपलोड की जिसमें वो एक हाथ से Bike चलाती हुई और दूसरे हाथ से Mobile को पकड़े हुए होती हैं। इसी Reels वीडियो के नीचे किसी ने Comment किया और कहा-
"इस तरह के Dangerous Stunts देखने के बाद लोग इससे Inspire होंगे और इस तरह के Dangerous Stunts करने की कोशिश करेंगे। ये Driving करते समय Mobile का इस्तेमाल कर रही है।"
और फिर इस User ने Ali Kaashif Khan को Tag किया जो कि एक Lawyer हैं उसके बाद Ali Kaashif ने एक Tweet किया और Tweet में Mumbai Police को Tag किया। Tweet में लिखा था-
"Tiktoker Muskan Sharma ने लापरवाही से Bike चलाई और कई लोगों की जान को खतरे में डालकर Public Road पर Stunt किया। उन्होंने Criminal Act Promote किया है Public आrea में।
उसके बाद इस Tweet का जबाव देते हुए Mumbai Police ने लिखा-
"Please Share Exact Location For Necessary Action".
इसके बाद Ali Kaashif ने Mumbai Police को Location Provide किया।
एक Youtuber पर लगा Rape का आरोप।
Rajveer Fitness Series नाम से यूट्यूब पर एक चैनल है जिसपर 1.37 Million Subscribers हैं। अब तक इस चैनल पर पिछले 3 महीनों से एक भी वीडियो अपलोड नहीं हुई थी। यहाँ तक की Rajveer Fitness Series के इंस्टाग्राम पर भी जो आखरी पोस्ट है वो 9 December 2020 की है। तो आखिर Rajveer हैं किधर? और वो पिछले 3 महीनों से वीडियो क्यों नहीं डाल रहे हैं इसके बारे में जानकारी देते हुए Rajveer के माता-पिता ने Rajveer के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड की जिसका Title है Update On Rajveer's Case जिसमें उन्होंने कहा-
"जो लोग Rajveer के Talent का सामना नहीं कर सकते थे उन्होंने Rajveer के चैनल को गिराने के लिए, Rajveer को Defame करने के लिए, उसकी Family को Defame करने के लिए एक महिला के साथ मिलकर एक षडयंत्र रचा और Rajveer पर एक झूठा आरोप लगाया कि Rajveer ने एक महिला को Rape कर उसको Blackmail कर उससे 13 लाख रुपए ले लिए हैं। जब इस महिला को Medical परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया तो उस महिला ने लिखा कि मुझे अपना बाहरी और आंतरिक परीक्षण नहीं कराना। घटना स्थल के बारे में लिखा है कि काफी सोच विचार के बाद भी महिला वह स्थान नहीं बता सकी जहाँ घटना हुई।
IMW Buzz Digital Awards.
कुछ दिनों पहले IWM Buzz की तरफ से Awards रखे गए थे जहाँ पर Audience को अपने Favourite Influencers को Vote करना था तो अब उसके Result आ गए हैं जिसमें Most Popular Social Media Star(Male) में Mr. Faisu, Most Popular Debut In A Web Series में Pratik Gandhi(Scam 1992), Viral Queen Of The Year में Prajakta Koli, Digital Diva Of The Year में Nora Fatehi, Viral King Of The Year में Yashraj Mukhate, Youth Icon Of The Year(Male) में Be YouNick और Most Popular Social Media Star(Female) में Sameeksha Sud winner बनी हैं।
कुछ दिनों पहले IWM Buzz की तरफ से Awards रखे गए थे जहाँ पर Audience को अपने Favourite Influencers को Vote करना था तो अब उसके Result आ गए हैं जिसमें Most Popular Social Media Star(Male) में Mr. Faisu, Most Popular Debut In A Web Series में Pratik Gandhi(Scam 1992), Viral Queen Of The Year में Prajakta Koli, Digital Diva Of The Year में Nora Fatehi, Viral King Of The Year में Yashraj Mukhate, Youth Icon Of The Year(Male) में Be YouNick और Most Popular Social Media Star(Female) में Sameeksha Sud winner बनी हैं।