Ajay Devgn Fight In Delhi
इन दिनों Ajay Devgn की एक Video बहुत Viral हो रही है जिसमें कुछ लोग Ajay Devgn को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसी के बारे में बताते हुए Ajay Devgn ने एक Tweet किया है जिसमें उन्होंने लिखा है-
"मेरा कोई हमशक्ल है जो कि इस मुसीबत में फँसा है।
मुझे बहुत सारी Calls आ रही हैं। मैं बस ये साफ कर रहा हूँ कि मैंने कहीं भी Travel नहीं किया है। मेरे किसी भी विवाद में होने की सभी खबरें झूठी हैं।
![]() |
Ajay Devgn |
Mobikwik 10 Crore Customer KYC Data Leaked
Economic Times ने एक खबर छापी है जिसके अनुसार Mobikwik के 10 Crore Customer का Data Leak हो चुका है। इस खबर को और भी बहुत से Media Houses ने Report किया है। लेकिन Mobikwik Company का कहना है कि उनका कोई भी Data Breach नहीं हुआ है, कोई भी Security को नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन कुछ Researcher ने Media Houses के साथ मिलकर इसको Reveal किया है और बताया है कि 10 Crore Customers का KYC Data Leak हो चुका है जोकि Hackers के Attack की वजह से हुआ है।
Rapper Channel Hacked
King Rapper(Arpan Kumar) के नाम से एक Rapper हैं जिनका Youtube Channel Hack हो गया था जिसके बारे में उन्होंने एक Tweet किया जिसमें उन्होंने लिखा है-
"मेरा Channel Hack हो चुका है मैं उसमें Login नहीं कर पा रहा हूँ और Channel पर एक Unknown Live Stream चल रही है।"
इस पर Team Youtube ने जवाब दिया कि वो इस पर काम कर रहे हैं। अब आप जब Arpan Kumar का Channel खोल कर देखेंगे तो आपको उनके Home पर This Channel Doesn't Have Any Content लिखा हुआ आयगे लेकिन उनके Video के Section में आपको उनकी सारी Video मिल जाएंगी।
Crazy XYZ Surprise
Crazy XYZ नाम से एक Youtube Channel है जिन्होंने एक TATA Safari Car ली है जिसकी Unboxing उन्होंने अपने Youtube Channel पर की है उन्होंने अपनी Video में ये भी कहा है कि वो Car Review का एक Youtube Channel भी खोल सकते हैं।
Abhishek Bachchan On Collab With Carryminati
जैसा कि मैंने आपको अपने पिछले Article Carryminati Yalgaar Song In Bollywood में बताया था कि Abhishek Bachchan की नई Movie Big Bull में Carryminati के Yalgaar Song को Official Track के रूप में इस्तेमाल किया गया है तो एक Interview में Abhishek Bachchan से Carryminati के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि-
"उनका Song Yalgaar पहले Movie में नहीं था। Lockdown के समय जब वो Movie को Edit कर रहे थे Ajay Devgn ने ये Song ढूँढ़ा हमें लगा कि ये Song हमारी Movie के Attitude के हिसाब से Fit रहेगा। मैं Track से बहुत खुश हूँ। मेरे ख्याल से वो Fantastic हैं, मैं उनके साथ काम करना पसंद करूँगा। शायद हम किसी Song में Collab करें।"