Youtuber Got Fake Copyright Strike From A Russian
Youtube पर Movies talk नाम से एक Youtube Channel है जिनके Channel पर एक Russian ने दो Copyright Strike दी हैं। जिसके बारे में उन्होंने अपने channel पर एक Video Upload की और उसमें उन्होंने कहा-
"ये Copyright Claim पूरी तरह से False है। एक तो सबसे पहली बात कि वो बन्दा जिस ही Image को अपना Content बताकर मेरे सामने Present कर रहा है वो Image उसकी नहीं है। अब Copyright के इस Claim में उसने Marvel के Phase 4 की Video में Falcon की Image और Thor:Love And Thunder की पूरी Video पर Claim किया है, जबकि देखा जाए तो वो As An Artist मुझसे Credit मांग सकता है जोकि मैंने उसे Offer भी किया लेकिन वो बन्दा सिर्फ और सिर्फ पैसे की ही Demand कर रहा है हालांकि अगर देखा जाए तो वो जो Image Claim कर रहा है वो Marvel Studios के Under आती है ना कि उसके और Artist के हिसाब से मैं उसे Credit दे सकता हूँ न कि पैसे।
Carryminati On New Youtuber
Carryminati के live में उनके एक Fan ने उनसे बात की और उनसे support करने को कहा। Carryminati के Fan ने कहा-
"मैं 11 साल का हूँ और 6th Class में हूँ और पिछले 2-3 महीने Youtuber पर लगातार मेहनत कर रहा हूँ। Sir मैंने अपनी पूरी Effort लगा दी थी लेकिन मुझे लगा कि मुझसे नहीं होगा।"
Carryminati का Struggle के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा-
"अगर नहीं हो रहा है तो तू समझ You Are Not Doing Enough, जब हो जाएगा तो तुझे लगेगा कि हाँ इतना लगा Time इतना मैं घिसा गया तब जाके होगा तो उतना तुम्हें करना पड़ेगा। Bhai मैंने 4 साल लगा दिए और मेरे सिर्फ 3-4 ही views आते थे तो दो महीने क्या चीज़ हैं। जो करो खुद करो मदद मत माँगो किसी से भी, तुम्हें किसी का भी नाम नहीं चाहिए तुम्हें अपना नाम चाहिए।"
Youtuber Exposed Aghori
Youtube पर Sagar Tiwari नाम से एक Youtube Channel है जिसपर उन्होंने एक Video Upload की है जिसका Title है- तांत्रिक अघोरी बाबा ने निकाली मेरे अंदर से 141 आत्माएं
इस Video में उन्होंने एक Fake अघोरी बाबा को Expose किया है। इस Video में एकदम Fit And Fine हैं लेकिन वो अघोरी बाबा के पास जाकर बीमार और परेशान होने का नाटक करते हैं तो वो अघोरी बाबा उनको बहुत ज्यादा मरता है और कुछ मंत्र पढ़ता है और बोलता है कि Sagar के अंदर 141 आत्माएं हैं और वो बोलता है कि मैंने तुम्हारे अंदर से वो आत्माएं निकाल दी हैं, लेकिन वो तो Fit And Fine थे लेकिन अघोरी बाबा के अनुसार उनके अंदर 141 आत्माएं थी तो basically Sagar अपने Video के जरिए ये बताना चाहते हैं कि जो ऐसे Fake बाबा होते हैं वो असली Knowledge वाले बाबा का नाम खराब करते हैं।
Skylord Face Reveal
Skylord नाम से Youtube पर एक Youtuber हैं जिनके Channel पर लगभग 1 Million Subscribers हैं और इन्होंने अब तक अपना Face Reveal नहीं किया था और अपने चेहरे पर mask लगाकर Instagram पर Photos Upload करते रहते थे, लेकिन Maxtern ने अपने Instagram पर एक Group Photo Upload किया जिसमें उन्होंने गलती से Skylord का Face Reveal कर दिया और उन्होंने बताया भी है कि I Just Realised. Skylord Face Revealed.