आधार कार्ड पर लगी फ़ोटो बदलें। Update Adhaar Card Photo
![]() |
Adhaar Card Update |
बहुत से लोग अपने आधार कार्ड पर लगी फ़ोटो से खुश नहीं होते हैं। आधार कार्ड पर लगी फ़ोटो कभी-कभी इतनी खराब होती है कि इसके लिए लोगों का मज़ाक भी उड़ाया जाता है। ऐसे लोग जिनके आधार कार्ड पर लगी फ़ोटो खराब है उन्हें यह जानकर खुशी होगी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड धारकों को अपने आधार कार्ड पर लगी फ़ोटो को बदलने की छूट देता है।जिस किसी को भी अपनी फोटो बदलवानी हो वो अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र जाकर अपनी फोटो बदलवा सकता है।
Also Read:- Corona Virus की वजह से टली Board Exam- देखें पूरी list
आधार कार्ड पर लगी फ़ोटो कैसे बदलवाएं?-Adhaar Card Photo Update
अपने आधार कार्ड पर लगी फ़ोटो को बदलने के लिए पहले आपको अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र (Adhaar Enrollment Centre) जाना होगा और वहाँ पर एक फॉर्म भरना होगा उसके बाद आधार नामांकन केंद्र के कर्मचारी को फ़ोटो बदलने की फीस के रूप में 25 रुपये+GST देना होगा। यह फीस जमा करने के बाद कर्मचारी फ़ोटो को बदल देगा और आधार कार्ड धारक को अपडेट रिक्वेस्ट नंबर के साथ एक स्लिप भी दे देगा।
आधार कार्ड पर लगी फ़ोटो बदलवाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Step 1:- पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा और वहाँ से आधार नामांकन फॉर्म (Adhaar Enrollment Form) डाउनलोड करना होगा।
Step 2:- इस आधार नामांकन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा और वहाँ इसे जमा करना होगा।
Step 3:- स्टेप 3 में आधार नामांकन केंद्र पर काम करने वाला कर्मचारी आपसे आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स (Biometric Details) जैसे उंगलियों के निशान वगैरह ले लेगा।
Step 4:- स्टेप 4 में आपको अपना फ़ोटो आधार नामांकन केंद्र के कर्मचारी को देना होगा।
Step 5:- अब आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी आपके आधार कार्ड में फ़ोटो अपडेट करने के बदले में शुल्क के रूप में 25 रुपये+GST लेगा।
Step 6:- अब इस स्टेप में आधार नामांकन केंद्र में जो कर्मचारी होगा वह आपको यूआरएन (URN) के साथ एक स्लिप भी देगा।
Step 7:- अब अगर आपको यह चेक करना है कि आपके आधार कार्ड का फोटो बदला है या नहीं तो आप इस यूआरएन का उपयोग करके यह चेक कर सकते हैं।
Step 8:- अब अगर आपको अपना अपडेटेड आधार कार्ड डाउनलोड करना है तो आप UIDAI वेबसाइट से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Also Read:- Sameer Mark Full Biography