Social Media Apps Ban
![]() |
Social Media Apps Ban |
जैसा कि आप सबको पता है कि इस समय Social Media Apps जैसे Instagram, Twitter And Facebook के Ban होने की खबरें बहुत तेज़ी से viral हो रही है। दरअसल इस सब की शुरुआत 3 महीने पहले हुई थी जब Government ने इन सभी Social Media Platform (Instagram, Facebook और Twitter) को एक Notice भेजा था जिसमें इन Platforms से कहा गया था कि उन्हें New IT Rules को Follow करना है वो भी तीन महीनों के अंदर और अगर ये Platform तीन महीनों के अंदर इन IT Rules को Follow नहीं करते हैं तो फिर इन Platforms को India में Ban कर दिया जाएगा। 25 May 2021 को इस Notice को जारी किए हुए तीन महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक इन Social Media Platform की तरफ से किसी भी IT Rules को Follow नहीं किया गया है इसलिये इन दिनों इन Social Media Platforms के Ban होने की खबरें बहुत तेज़ी से Viral हो रहीं हैं और Twitter पर #BanTwitterInIndia, #twitterraid, #IStandWithTwitterIndia, Twitter And Facebook, #FacebookBan, #TwitterBan And Indian Government जैसे Hashtag Twitter पर Trending में आ गए थे।
What Are New IT Rules? । नए आईटी रूल्स क्या हैं?
जैसा कि अभी अपने ऊपर पढ़ा कि नए IT Rules को Follow न करने पर कई Platforms को Ban किया जा सकता है, तो आखिर ये नए IT Rules हैं क्या आईए इन पर एक नज़र डालते हैं।
इन नए IT Rules के मुताबिक इन Social Media Platforms को तीन महीनों के अंदर एक Chief Compliance Officer, एक Nodal Contact Person और एक Resident Grievance Officer को नियुक्त करने को कहा गया था। Chief Compliance Officer इस बात का ध्यान रखेगा की ये नए IT Rules इन Platforms के द्वारा Follow किये जा रहे हैं या नहीं, Nodal Contact Person 24×7 (पूरे दिन) Law Enforcement Agencies के सम्पर्क में रहेगा और Resident Grievance Officer इन नियमों के तहत User से Complaint लेने के लिए जिम्मेदार रहेगा। Resident Grievance Officer की ये जिम्मेदारी होगी कि वो 24 घंटों के अंदर-अंदर Complaints को अपने संज्ञान में लें और 15 दिनों के अंदर Complaints को सुलझाये।
Carryminati, Harsh, Saloniyaapa, Adnaan, Lakshay, Mumbiker Nikhil And Beer Biceps Reaction On Social Media Ban
अब जब ये सभी Social Media Apps के Ban होने की खबरें वायरल हो तो रही थीं तो इन खबरों पर बहुत से बड़े-बड़े Youtubers और भी बहुत से Social Media Stars ने अपने Reaction दिए हैं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं।
Harsh Beniwal Reaction On Social Media Ban
Harsh Beniwal अपने Instagram पर Live आये थे जिसमें लोग यही बात कर रहे थे कि Instagram और दूसरे Social Media Apps Ban होने वाले हैं जिसपर Harsh ने कहा-
"मुझे नहीं पता कि Instagram Permanent Ban हो रहा है या फिर Temporary Ban हो रहा है। यह भी नहीं पता कि Ban हो भी रहा है या नहीं हो रहा है। अगर Permanent Ban होगा तो फिर ये मेरी Last Live होगी।"
Saloniyaapa Reaction On Social Media Ban
Saloniyaapa जो कि एक Youtuber हैं उन्होंने Social Media Ban की खबरों पर Reaction देते हुए अपने Instagram पर एक स्टोरी share की जिसमें लिखा है-
"Narendra Modi सुनिए चुप चाप से इस Virus women shen v जो भी नाम है इसका पकड़िए (PPE Kit पहनके)
Instagram बाद में Delete करिएगा। ठीक।"
Adnaan Reaction On Social Media Ban
Social Media Ban पर अपना Reaction देते हुए Adnaan ने अपने Instagram Story पर Vishal Dadlani का एक Tweet शेयर किया जिसमें लिखा था-
"अगर तुम ये Discuss कर रहे हो कि क्या ये Idiot Government Twitter, FB या Instagram Ban करने वाली है, तो आप उनकी Trick में फंस रहे हो।
ये एक और Smokebomb है जो आपको इस बात को देखने से दूर कर देगा कि Narendra Modi एक PM के तौर पर कितनी बुरी तरह से Fail हुए हैं, जिसकी वजह से लोग मुसीबत में हैं और हज़ारों लोगों की मौत हो रही है।"
इसी Tweet को Faiz Baloch ने भी अपनी Instagram Story पर Share किया था।
Lakshay Chaudhary Reaction On Social Media Ban
Lakshay Chaudhary ने Social Media Ban पर अपना Reaction देते हुए Instagram पर एक Post Upload की जिसमें लिखा था-
"ये लो Modi Ji हमारा Phone Factory Reset ही मार दो।"
Lakshay ने अपने Instagram पर एक Story Upload की जिसमें लिखा था-
"Tiktok Ban, PUBG Ban, Insta, Twitter And FB Ban. अपने-अपने Whatsapp Number दे दो, अबसे Video Shoot करके Whatsapp कर दिया करूँगा।"
Mumbiker Nikhil Reaction On Social Media Ban
Mumbiker Nikhil जो कि एक Youtuber हैं उन्होंने Social Media Ban पर अपना Reaction देते हुए एक Instagram Story Post की जिसमें लिखा था-
"अगर तुम इसलिए खुश हो रहे हो की कुछ Influencers या Tiktokers के Instagram बन्द हो जाएंगे या फिर वो Jobless हो जाएंगे तो फिर God Bless Our Country.
Be Sad That You Have To Witness This."
Beer Biceps Reaction On Social Media Ban
Beer Biceps ने Twitter Ban को लेकर अपना Reaction देते हुए Instagram पर एक Post Upload की है जिसमें लिखा है-
"If We Ban Twitter, we will be banning self-education for the country's future workforce."
Carryminati Reaction On Social Media Ban
Carryminati अपने Channel पर Live Stream कर रहे थे जिसपर किसी ने Comment किया कि Youtube Ban होने वाला है जिसपर Carryminati ने ये कहा-
"Youtube Ban कर दिया तुम लोगों ने अरे यार Youtube Ban मत करो इतनी Power क्यों है तुम्हारे पास ऐसे नहीं होता है। Youtube Ban हो जाने के बाद तुम लोग क्या करोगे। मेरा तो छोड़ो तुम क्या करोगे कहाँ निकलेगी तुम्हारी Frustration, किसको गालियां दोगे, किसको Troll करोगे जिंदगी खोखली हो जाएगी। Netflix पर Trolling नहीं है। Amazon पर Trolling नहीं है।"
Social Media Apps Will Not Be Ban?। सोशल मीडिया एप बैन नहीं होंगे?
Social Media Apps के Ban होने की खबरें इन दिनों बहुत तेज़ी से Viral हो रही हैं इन्हीं ख़बरों पर टिप्पणी करते हुए Shubhankar Mishra जो कि एक News Anchor हैं उन्होंने अपने Instagram पर एक छोटा सा Video Upload किया है जिसमें उन्होंने कहा है-
"India में सभी Social Media Platforms पर अभी सिर्फ एक ही खबर के बारे में चर्चा हो रही है और वो खबर ये है कि क्या Instagram, Twitter और Facebook बन्द हो जाएगा? तो एक अच्छी खबर आई है Facebook और Instagram वालों के लिए, Instagram और Facebook के Official Spokesperson ने ये बयान दिया है कि हम IT Rules को मानने के लिए तैयार हैं। सरकार जो कहेगी उसे मानेंगे। कुछ मसले ऐसे हैं जिनमें If s and But s हैं वहाँ भी बात जारी है। तो बहुत कम Chances हैं कि Instagram और Facebook Ban हो जाएं। Twitter को लेकर एक अलग कहानी है क्योंकि Twitter का सरकार से विवाद चल रहा है। इसके अलावा Government भी जानती है कि ऐसा करके वो Negative Image Portray नहीं करना चाहती, और उनकी खुदकी जो Popularity है वो Insta और Facebook से है।"
इसके अलावा Jiten Jain जो कि एक Cyber Security Expert हैं उनका NDTV पर एक Interview आया है जिसमें उन्होंने ये कहा-
"Social Media पर जो ये खबरें चल रही हैं कि Social Media Ban होने वाला है मैं ये कहूंगा कि ये सब Fake News हैं ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। हुआ कुछ ऐसा है कि Government ने कुछ IT Rules दिए थे जिन्हें 3 महीनों में Comply करना था। लेकिन बदकिस्मती से Social Media Apps ने इन IT Rules को Comply नहीं किया। लेकिन जहाँ तक इन Apps के Ban होने का सवाल है तो शायद ये Future में हो सकता है लेकिन अभी ऐसा कुछ भी नहीं है।"
Follow Me On Instagram:- creatorsnews
Read This Article In Your Language By The Translate Button Below