आजकल पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है इस समय जहाँ ओर बहुत से लोग अपनी बुनियादी जरूरतों जैसे खाने पीने का सामान और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बहुत से लोग अपने प्रियजनों जोकि कोरोना से संक्रमित हैं उनके लिए बेड्स, ऑक्सीजन और दवाइयों के लिए भाग दौड़ कर रहे हैं। इस महामारी के दौर में जो लोग मदद करने के लायक हैं वो जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं। अब इन मदद करने वाले लोगों में एक नाम और भी जुड़ गया है जो कि हैं Amit Bhadana जो पेशे से एक Youtuber है। दरअसल कुछ दिनों पहले Amit Bhadana ने उत्तराखंड के लिए 2 ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरेटर दान में दिए थे जिससे वहाँ के लोगों को कोरोना से लड़ने में मदद मिल सके। इस प्रकार Amit ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया।
उत्तराखंड के मिनिस्टर और उत्तराखंड वासियों ने इस मदद के Twitter के जरिये Amit को दिया धन्यवाद।
![]() |
Ganesh Joshi Tweet |
Amit ने कोरोना से लड़ाई में अपना जो योगदान दिया है उसके लिए Social Media पर उनकी बहुत प्रशंसा की जा रही है जो कि होना भी चाहिए। Amit की इस मदद को देखते हुए उत्तराखंड के मिनिस्टर Ganesh Joshi ने Amit का धन्यवाद करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था-
"यह युवा और प्रतिभाशाली अमित के लिए एक प्रशंसात्मक ट्वीट है, जिन्होंने ग्रामीण उत्तराखंड के लिए दो ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरेटर भेजे। युवा आगे आ रहे हैं और सोसाइटी में अपना योगदान दे रहे हैं ये मुझे भविष्य के लिए उम्मीद से भर देता है। उनको मेरी शुभकामनाएं।"
उत्तराखंड के मिनिस्टर Ganesh Joshi के इस Tweet को Amit ने अपने Instagram की स्टोरी में भी शेयर किया था। Amit ने उत्तराखंड में रहने वाले एक युवक Deep का भी Tweet अपने Instagram की स्टोरी में शेयर किया था जिसमें लिखा था-
"धन्यवाद Amit भाई, देव भूमि उत्तराखंड की जनता आपकी इस मदद के लिए आपकी सदैव आभारी रहेगी।"
Amit ने एक और स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा-
"पूरे देश पर मुसीबत आयी है तो सबको मिलकर ही इसका सामना करना होगा और हराना होगा। मेरा योगदान भले ही थोड़ा हो पर मैं अपने देश की सेवा करने को दिल और जान से तत्पर हूँ और रहूँगा। मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ की मैं इस लायक हूँ कि कुछ कर पाया। मैं सभी से यही अनुरोध करना चाहूंगा कि जिस से जितना हो सके सेवदान दे।"
Amit ने एक और स्टोरी शेयर की जिसमें लिखा था-
"पहाड़ों में हमेशा मुझे सुकून मिलता है। मेरा देश हम सब का परिवार हमेशा खुशहाल रहे। हम सब अपने माँ बाप का नाम और ऊपर ले जाएं। ये दुआ करता हूँ हमेशा सुना है दुआयें लगती हैं। God Bless You All"
Amit से पहले भी बहुत से Youtuber कर चुके हैं मदद।
Amit पहले भी बहुत से Youtuber इस प्रकार कोरोना रोगियों की मदद कर चुके हैं। जैसे Youtuber Triggered Insaan उन्होंने अपने चैनल पर Live Stream करके 12 लाख रुपये जमा किये थे और उन्होंने उन पैसों को Sonu Sood Foundation में दान किया था। Mythpat नाम के एक Youtuber ने भी बहुत से Youtubers जैसे Ashish Chanchalani, Slayy Point, Neon Man, Harsh Beniwal, Thugesh, Rawknee, Carryminati, Tech Burner, Scout, Technical Guruji और भी बहुत से Youtubers के साथ Collab करके 50 लाख रुपये जमा किये और उन्हें दान किया था।
Amit Bhadana New Video
Amit दूसरों की मदद करने के साथ ही अपने काम पर भी बहुत ध्यान दे रहे हैं। वो अपने Youtube Channel पर नई-नई Creative Video बहुत जल्दी-जल्दी लाते रहते हैं। वैसे तो Amit अपनी Desi और Comedy Videos के लिए जाने जाते हैं लेकिन वो अभी अपने Channel के लिए कुछ हटकर Video लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने पिछली Video 3 हफ्ते पहले Youtube पर Upload की थी जिसका नाम था Rakh Hausla ये Video सोशल अवेयरनेस के लिए बनाई थी जिसपर अब तक 6.2 Million Views हो चुुके हैं और अब अमित एक नए Concept की Video ला रहे हैं जिसका Teaser उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर उपलोड किया है जिसमें लिखा है Youtube पर पहली बार Alien आ रहे हैं। तो इसे देखकर लगता है कि ये एक मजेेदार Video होने वाली है।
Mr. Faisu और बहुत से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने दान के लिए जमा किये 5 करोड़ रुपए।
जैसा कि अभी आपने ऊपर पढ़ा कि कैसे Youtubers ने बहुत से पैसे जमा करके कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद की उसी तरह Mr. Faisu और भी बहुत से लोग जो कि एक Tik Tok जैसे app Josh app पर Active हैं उन्होंने #IAmBlueWarrior नाम से एक Campaign चलाया था जिससे मिलने वाले पैसों को वो Covid Relief के लिए दान करेंगे। उन्होंने अब तक 5 करोड़ रुपए जमा कर लिए हैं इस बारे में Josh App के CEO और Mr. Faisu ने Instagram पर Live आकर बताया था और Mr. Faisu ने ये भी कहा कि हम सबने मिलकर 5 करोड़ रुपए जमा किये इसलिये वो बहुत खुश हैं।