हैलो दोस्तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।मैं आज आपके लिए लेकर आया हूँ Ashish Chanchalani,Carryminati,Angry Prash,Yashraj mukhate,Kapil Sharma और Mr. Faisu की तरफ से एक से बढ़कर एक न्यूज इसलिए कृपया पूरा ब्लॉग ध्यान से पढना और एक भी न्यूज मिस मत करना तो चलिए शुरू करते हैं।
Ashish Chanchalani ने की एक अजनबी की मदद
Ashish ने अपने Instagram story में लिखा
# Emergency मुंबई से B positive plasma की जरूरत है मरीज की हालत गंभीर है अगर कोई व्यक्ति मदद कर सकता है तो please उनकी मदद करे कोई बहुत ही गंभीर परिस्थिति से गुजर रहा है
उसके बाद उन्होंने दूसरी Instagram story में लिखा कि आप लोगों ने डोनर ढूँढ लिया आप लोग बेस्ट हो Thank you
![]() |
Ashish Helped Someone |
Carryminati ने बतायी सोशल मीडिया से दूर रहने की वजह
Carryminati ने सोशल मीडिया से दूर रहने की वजह बताते हुए अपनी Instagram story में लिखा कि सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए मैं माफी चाहता हूँ कुछ दिन पहले मेरी दादी गुजर गयी।अब सब कुछ ठीक है और मैं वापस आने के लिए तैयार हूँ।
![]() |
Carryminati sad news |
Kapil Sharma दिखे व्हीलचेयर पर आए नज़र।
Kapil Sharma के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो व्हीलचेयर पर दिखाई दे रहे हैं जिसके बारे में Kapil ने कहा कि जिम में एक्सरसाइज करते वक्त उनकी पीठ में थोड़ी परेशानी हो गई थी जिसके बाद उन्हें चलने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी इसलिए उन्हें व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट आना पड़ा।
Shehnaj Gill की पंजाबी मूवी
Bigg Boss 13 fame Shehnaj Gill और एक्टर Diljit Dosanjh की नयी मूवी आ रही है जिसका नाम है हौसला रख। इस मूवी की शूटिंग के लिए Shehnaj गई हैं कैनेडा जहाँ वो अभी quarantine में हैं और कुछ दिनों के बाद मूवी की शूटिंग शुरू करेगी।
Mr. Faisu का नया गाना
Mr. Faisu गये हैं दुबई जहाँ जुमाना खान भी हैं। जुमाना खान ने अपनी Instagram story में कुछ वीडियो शेयर की हैं जिसमें Mr. Faisu डांस प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं तो हो सकता है कि इनकी तरफ से कोई नया गाना आने वाला है।
Yashraj Mukhate के 2 मिलियन
रसोडे में कौन था, सड्डा कुत्ता कुत्ता और पौरी हो रही है जैसी म्यूजिकल वीडियो बनाने वाले Yashraj के Instagram account पर दो मिलियन फॉलोअर हो गए हैं। इसके लिए उनको बहुत बहुत बधाई।
Angry Prash के पाँच मिलियन
जाने माने यूट्यूबर Angry Prash के यूट्यूब पर पाँच मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं। इसके लिए उनको बहुत बहुत बधाई।
Ajaz Ahmed का नया गाना
Ajaz Ahmed जिन्हें लोग Jazz Ahmed के नाम से भी जानते हैं उनका नया गाना यूट्यूब पर आपका चुका है जिस पर अब तक 1.7 मिलियन व्यूज और 31 हजार लाईक्स हो गई हैं।
Ashish Chanchalani के Instagram account को हैक करने की कोशिश
Ashish Chanchalani के Instagram account को हैक करने के लिए Ashish को Instagram पर एक मैसेज भेजा था जिसमें एक लिंक पर क्लिक करने को कहा था लेकिन Ashish ने उस हैकर से मजे लेते हुए कहा कि मुझे बहुत डर लग रहा है मेरी मदद करो उसके बाद उन्होंने हैकर को मीम भेजना शुरू कर दिया ।
पौरी (पार्टी) हो रही है साॅन्ग रिलीज
बहुत दिनों से बहुचर्चित मीम पौरी हो रही है पर पहले यशराज मुखाटे ने एक म्यूजिकल विडियो बनाया और अब इसका एक ऑफिशियल सॉन्ग रिलीज किया गया है जिसमें हमें दानिश अल्फाज,रमन,नाज़ तल्ख,निशा वह मुस्कान शर्मा नजर आ रहे हैं। इसके गाने को समीर मार्क,सददू07(सादान फरूकी) ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस समय इसके यूट्यूब पर 2.2 मिलियन व्यूज और 70 हजार लाईक्स हो गई हैं। यह गाना यूट्यूब पर 11 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
टोनी कक्कर के यूट्यूब पर 3 बिलियन व्यूज
टोनी कक्कर के यूट्यूब पर 3 बिलियन व्यूज हो गये हैं इस बारे में उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि यूट्यूब पर पिछले 12 महीनों में लगभग 3 बिलियन व्यूज हो गये हैं। आप सभी लोगों को बहुत बड़ा धन्यवाद।
![]() |
Tony Kakker |
अमित भड़ाना की पेंटिंग
यूट्यूबर सुभोजित मोन्डल आर्ट और यूट्यूबर रिषभ शुक्ला आर्ट ने आत्मविश्वास गाने को लेकर अमित भड़ाना की पेंटिंग बनाई है जिसे अमित भड़ाना ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और स्वाईपअप दिया।
![]() |
Amit Bhadana |
विशाल और समीक्षा का नया गाना
समीक्षा और विशाल का नया गाना यूट्यूब पर आ चुका है जिसका नाम है मरदा छोड़ गया। इस गाने पर अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज और 41 हजार से ज्यादा लाईक्स हो गई हैं। यह गाना 30 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है इस गाने को सददू07(सादान फरूकी) और हसनैनके07 (हसनैन खान) ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
रैड येलो सूट गाने का एक साल
करन सिंह अरोरा ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा रैड येलो सूट का एक साल,जिसे अशनूर कौर ने रीपोस्ट करते हुए लिखा क्या बात है।
आवेज़ दरवार के नये गाने का टीजर
आवेज दरवार ने अपने नए गाने शादी होने वाली है का टीजर इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में किसकी शादी होने वाली है? यह गाना 1 मार्च को रिलीज होने वाला है।
सिद्धार्थ और रिट्स के नए गाने का टीजर
बन्द हो चुके शो अलादीन में अलादीन का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ और रिट्स के नए गाने चुप का टीजर लाॅच हो चुका है टीजर के अनुसार यह गाना 26 फरवरी को रिलीज होने वाला है।
इस ब्लॉग पर अपना समय बिताने के लिए धन्यवाद आगे भी मैं आपके लिए अच्छी अच्छी खबरें लाता रहूँगा ।