फ़ैज़ बलोच ने अपनी जन्मदिन पार्टी पर अपना परफ्यूम लांच किया।
कल यानी 25 फरवरी को team07 के मेंबर फ़ैज़ बलोच का जन्मदिन था । जन्मदिन की पार्टी क्लब इलूशन्स में रखी गयी थी वहां पर एक रिपोर्टर ने फ़ैज़ और शिफू से पूछा कि क्या आपका कोई नया गाना आ रहा है तो उस पर फ़ैज़ और शिफू ने कहा कि हमारा एक नया पंजाबी गाना जल्द आने वाला है । जैसा कि आप लोग जानते हैं कि पहले Mr. Faisu ने अपना 24 07 Crush, Hasnain ने 24 07 Intense और Adnaan ने 24 07 Roar परफ्यूम लॉंच किया था उसी तरह कल अपने जन्मदिन के मौके पर फ़ैज़ ने अपना परफ्यूम लॉंच किया है जिसका नाम है 24 07 फ्लेम। टीम 07, समीक्षा, रियाज़, विशाल, रामजी गुलाटी, अब्दुल, आमिर सिद्दीकी और लकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ैज़ बलोच को जन्मदिन की बधाई दी।
![]() |
Faiz Baloch |
क्या Divine हो गिरफ्तार हो गए हैं?
मशहूर रैप सिंगर डिवाइन नोएडा में लाइव शो कर रहे थे लाइव शो चल ही रहा था कि वहां यू .पी. पुलिस आ जाती है और उन्हें रोक देती है। जिसका कारण अभी पता नहीं चला है लेकिन लोगों को लग रहा है कि वह गिरफ्तार हो गए हैं लेकिन शायद वो गिरफ्तार नहीं हुए हैं क्योंकि अभी किसी भी न्यूज़ चैनल ने ऐसी कोई खबर नहीं दी है ।
अदनान और उनके भाई अब्दुल का नया गाना।
अदनान और अदनान के भाई अब्दुल का नया गाना आने वाला है जिसका नाम है मज़ाक इस गाने का एक दिन में आधे से ज्यादा शूट हो चुका है। यह गाना हमें जल्द ही सुनने को मिल सकता है।
ध्रुव राठी ट्वीट और आशीष चंचलानी।
ट्विटर पर #मोदी जॉब दो ट्रेंडिंग पर आ गया था जिसपर 5 मिलियन लोगो ने ट्वीट किया। ध्रुव राठी ने ट्वीट करते हुए लिखा-
"#मोदी जॉब दो पर हो चुके हैं 5 मिलियन से ज्यादा ट्वीट
स्टूडेंट्स टाइम पे एग्जाम रिजल्ट्स और मोर जॉब्स चाहते हैं। क्या सरकार सुनेगी?"
![]() |
Dhruv Rathee's Tweet #1 |
"आप लोग ध्यान दीजिए कि आप लोगो के कितने सो कॉल्ड इंफ्लुएंसर्स #मोदी जॉब दो के सपोर्ट में आवाज़ उठाते हैं।
वे लोग आमतौर पर हर तरह के सेलिब्रिटी ड्रामा, रैंडम मीम के बारे में गॉसिप करते हैं लेकिन अगर वो इस तरह के बेसिक इशू पर भी आवाज़ नहीं उठा सकते हैं तो क्या वो इंफ्लुएंसर्स हैं भी?"
![]() |
Dhruv Rathee's Tweet #2 |
इस पर किसी ने रिप्लाई देते हुए लिखा-
"आशीष चंचलानी, अमित भड़ाना, carryminati, भुबम बाम और लास्ट में कंगना अब चुप हैं अब पता नहीं बोल क्यों नहीं रही ट्विटर क्वीन?"
![]() |
Reply to Dhruv's Tweet |
आशीष चंचलानी के लेटेस्ट पोस्ट के नीचे कुछ इस तरह के कमेंट थे-
"बेरोजगारी पर भी कुछ बोल दे,
सर प्लीज #मोदी जॉब दो पर भी कुछ ट्वीट करिये,
कभी बेरोजगारी पर भी ट्वीट कर दिया करो।"
![]() |
Reply to Ashish' Tweet |
ऐसा सिर्फ आशीष के साथ ही नहीं बल्कि कई और लोगों के साथ भी हुआ है।
चिंकी मिंकी और बादशाह की स्पेशल वीडियो।
ऐसा लगता है कि चिंकी मिंकी की तरफ से कुछ स्पेशल आने वाला है क्योंकि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली थी जिसमें लिखा था-
"Something crazy coming up on our youtube channel stay tuned with the one and only badshah."
![]() |
Chinki Minki's Instagram Story |
इस स्टोरी को बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट किया था ।
PUBG 2.0 प्ले स्टोर पर रिलीज़ हो चुका है।
PUBG 2.0 प्लेस्टोर पर आ चुका है और इसका नाम है PUBG:New State लेकिन यह इंडिया में उपलब्ध नहीं है।PUBG 2.0 का ट्रेलर आ चुका है जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
Carryminati ने बनाया एक नया रिकॉर्ड।
Carryminati ने एक और रिकॉर्ड कायम कर लिया है क्योंकि उनके यूट्यूब चैनल पर 29 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।
Mr. Faisu और Jumana Khan के नए गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
Mr. Faisu और Jumana Khan का नया गाना आने वाला है। जिसकी शूटिंग दुबई में चल रही थी शायद शूटिंग पूरी हो चुकी है, क्योंकि Mr.Faisu दुबई से वापस आ गए हैं।
Ashnoor Kaur Class, Age, Subject, 10th Percentage, Height And First Show.
अशनूर कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक Q/A सेशन रखा था जिनमें पूछे गये सवाल और उनके जवाब आप नीचे पढ़ सकते हैं।
सवालः आप कब से एक्टिंग कर रही हो और शुरू कहाँ और कौन से शो से किया था?
![]() |
Ashnoor Kaur Q/A |
जवाब: 4 या 5 साल की थीं तब 2009 में पहला शो झांसी की रानी किया था।
सवाल: अशनूर कौर कोनसी क्लास में हैं?
जवाब: 12th क्लास में।
सवाल: अशनूर कौर ने कौन सा सब्जेक्ट लिया है ?
जवाब: कॉमर्स सब्जेक्ट लिया है।
सवाल: अशनूर कौर की उम्र क्या है?
जवाब: 16 साल है।
सवाल: 10th में अशनूर कौर के कितने परसेंट बने थे?
जवाब: 93%
सवाल: पटियाला बेब्स बंद क्यों हुआ?
जवाब: कोरोना और लॉकडाउन की वज़ह से।
सवाल: अशनूर कौर की हाइट कितनी है?
जवाब: 5'7"
अमित भड़ाना का नया गाना हुआ ऐज रेस्ट्रीक्टऐड।
अमित भड़ाना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक कम्युनिटी पोस्ट किया जिसमें लिखा था-
"अपनी वीडियो पहले दिन से ऐज रेस्ट्रीक्टऐड और गाइडलाइन्स वायलेंस हो गयी है खून और गोलियों की वज़ह से जिससे उसकी पहुँच पर असर पड़ा है ये बात मैं बताना नहीं चाहता था क्योंकि इसमें हममें से किसी की गलती नहीं थी कंटेंट की डिमांड थी न ही इसमें यूट्यूब की गलती है सब अपनी जगह सही हैं और हाँ मुझे अपने कंटेंट पर विश्वास है धीरे धीरे आत्मविश्वास आग लगाएगा।"
इस कम्युनिटी पोस्ट को बद में अमित भड़ाना ने डिलीट कर दिया।
यूट्यूबर श्याम रंगीला पर हुआ पुलिस केस।
यूट्यूबर श्याम रंगीला ने कुछ दिनों पहली यूट्यूब पर एक वीडियो डाली थी जिसमें उन्होंने एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के बड़े हुए दामों को लेकर पीएम मोदी की मिमिक्री की थी।
उसी वीडियो के लिए उस पेट्रोल पंप के मालिक ने श्याम रंगीला के ऊपर केस कर दिया।
उसके बाद श्याम रंगीला ने एक और वीडियो डाला जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिक से इजाजत ली थी वीडियो बनाने के लिए वीडियो में उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक ने उन्हें फोन किया था और कहा था कि तुमने ऐसा वीडियो क्यों बनाया जिसकी वज़ह से मैं परेशानी में आ गया अगर मैं तुम्हारे ऊपर केस दर्ज नहीं करूंगा तो मेरा पेट्रोल का सप्लाई बंद हो जायेगा।
Angry Prash के यूट्यूब में हुई प्रॉब्लम।
यूट्यूबर angry prash ने टीम यूट्यूब को टैग करते हुए लिखा-
"हे यूट्यूब जब भी मैं कोई चैनल खोलता हूं तब ये मैसेज दिखाई देता है।"
![]() |
Angry Prash Tweet |
इस पर टीम यूट्यूब ने जवाब दिया कि-
"हमें इस इशू के बारे में जानकारी है और हम इसे ठीक करने में लगे हुए हैं।"
![]() |
Team Youtube Reply |
इसके बाद टीम यूट्यूब ने एक और ट्वीट किया कि-
"इस इशू को हमने ठीक कर दिया है अब आपको कोई परेशानी नहीं होगी।"
![]() |
Team Youtube reply |
Angry Prash का नया यूट्यूब वीडियो जल्द होगा यूट्यूब पर अपलोड।
हे गाइस फिरसे 5 मिलियन के लिए आपका दिल से शुक्रिया एक स्पेशल सरप्राइज वीडियो पर काम शुरू किया है टॉपिक मैं आपको जल्द ही बताऊंगा इस वाले वीडियो में आपको वो मज़ा आएगा जो आप बहुत समय से मिस कर रहे हो थोड़े दिन इंतजार करना मैं वापस आऊँगा।
सिद्धार्थ निगम का नया गाना यूट्यूब पर हो चुका है रिलीज़।
सिद्धार्थ निगम के नए गाने ने यूट्यूब पर एक दिन में 3.3 मिलियन व्यूज और 1 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं इस गाने को Mr. Faisu,Jumana Khan, Ramji Gulati,Chinki Minki,Jannat zubair,Awez Darbar और Ashnoor Kaur ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया।